27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Poshan Pakhwada: कुपोषण दूर करने के लिए शुरू होगा सातवां पोषण पखवाड़ा अभियान

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 8-22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण मनाने जा रहा है. इस साल के पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख विषयों पर जोर दिया जाएगा. जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी, नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार,बेस्ड मैनेजमेंट ऑफ एक्यूट मालन्यूट्रिशन(सीएमएएम) के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Poshan Pakhwada: देश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार पोषण अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 8-22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण मनाने जा रहा है. इस साल के पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख विषयों पर जोर दिया जाएगा. जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी, नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, बेस्ड मैनेजमेंट ऑफ एक्यूट मालन्यूट्रिशन (सीएमएएम) के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना. 

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रमुख पहल, पोषण अभियान, कुपोषण से लड़ने के अपने मिशन को जारी रखे हुए है, जिसका मकसद गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है. इस वर्ष का पोषण पखवाड़ा सामग्री, सेवा वितरण, प्रचार-प्रसार और परिणामों को मजबूत करने में सहायक होगा. व्यापक मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 के हिस्से के रूप में यह पहल स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और बीमारियों और कुपोषण के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.


जमीनी स्तर पर हितधारकों को साथ लाने की होगी पहल


यह पोषण पखवाड़ा परिणामोन्मुखी होगा. इसका मकसद घर-घर जाकर, सामुदायिक संपर्क कार्यक्रमों, पहचान अभियानों और गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है. समुदाय को समग्र पोषण के बारे में शिक्षित करना, स्तनपान और पूरक आहार को बढ़ावा देना तथा पोषण ट्रैकर के लाभार्थी, नागरिक मॉड्यूल को समुदाय के सशक्तिकरण और भागीदारी के साधन के रूप में लोकप्रिय बनाना है. पोषण अभियान की शुरुआत के बाद से देशभर में छह सफल पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. 

विभिन्न मंत्रालयों की सहभागिता

पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित जन आंदोलन गतिविधियां इस मंत्रालय तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि इसमें ग्रामीण विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय आदि भागीदार मंत्रालयों की मजबूत सहभागिता रहती है, जो इस दौरान विभिन्न आयोजन, अभियान चलाते हैं. पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत देश भर के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रदर्शित करेंगे. 


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी पखवाड़े के पहले सप्ताह में अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी, ताकि राज्य में महिलाओं और बच्चों के लिए सहायता को मजबूत करने के उद्देश्य से चल रही पहलों का मूल्यांकन किया जा सके. पोषण पखवाड़ा के उद्घाटन दिवस पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर 18 भागीदार मंत्रालय के अधिकारियों, राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेबकास्ट के जरिये संबोधित करेंगी.  

Acg8Ockhcaqce58Ktry394Fxkh0Ojjw2Zyecfpk1U72Xdv Wfa0Jig=S40 P MoReplyForward

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel