Maharishi Valmiki Jayanti: हरियाणा के फतेहाबाद में महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया किया. प्रीतम नायक की अध्यक्षता में बहुत ही धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंच का संचालन भी प्रीतम नायक ने ही किया. मंच संचालन से उन्होंने सभी श्रोता का दिल जीत लिया .
एक से बढ़कर एक कविताओं ने जीता श्रोताओं का दिल
बिहार से आई कवयित्री संपदा ठाकुर ने अपने काव्य पाठ से कार्यक्रम में आए सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया. उनकी कविता ‘दूरियों में भी भला दूर कहां होता है, इश्क तन्हाइयों में जवां होता है.’ इस कविता पाठ से आए सभी श्रोता झूम उठे. कवि राजदीप ने भी लोगों को अपनी कविताओं से खूब हंसाया.
कवियों ने बांधा समां
जाने माने यूपी के हास्य कवि कामता माखन ने अपने हास्य कविता से महफिल में समां बांध दिया.कार्यक्रम में जगदीश नायक, गुलशन हंस, जोनी खट्टर और अध्यक्ष मनदीप योगी मौजूद रहे.

