सोशल मीडिया पर भी जाने-माने कवि कुमार विश्वास काफी लोकप्रिय हैं. अभी उनकी चर्चा उनके खास घर के लिए हो रही है. पारंपरिक भारतीय शैली में बने उनके घर पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कुमार विश्वास ने अपने घर के खास डिजाइन के लिए किसी इंटीरियर डिजाइनर से कंसल्ट नहीं किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर्स के सवाल पर उन्होंने घर बनाने के राज से पर्दा उठाया.
वैदिक प्लास्टर के बनवाया घर
सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास से उनके अनोखे घर के डिजाइन के बारे में एक सवाल पूछा गया. फैन के सवाल पर कुमार विश्वास से घर के निर्माण और विशेषताओं की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में बताया ‘घर की दीवार पर वैदिक प्लास्टर लगाया गया है. इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह प्लास्टर सिर्फ पीली मिट्टी, बालू, गोबर, चूना के अलावा दूसरी चीजों से बनता है. यह घर एंटी बैक्टिरियल और तापमान नियंत्रक भी है. हमारे पूर्वजों की वास्तुकला को पुनर्जीवित किया है.’
किताब पढ़कर आया आइडिया
कवि कुमार विश्वास के मुताबिक किताब पढ़कर उनको अनूठे घर के निर्माण का आइडिया आया. जिसके बाद उन्होंने एक राजमिस्त्री को बुलवाया. उसके सहारे ही कुमार विश्वास का अनोखा घर तैयार हो गया. सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के अनोखे घर की खूब चर्चा हो रही है. यहां तक कि कुमार विश्वास ने अपने घर का एक ट्विटर अकाउंट भी बना रखा है. जिससे वो तस्वीर और वीडियो ट्वीट करते हैं.
Posted : Abhishek.