14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka: पीएम मोदी पार्टी के 50 लाख कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक, विर्चुअल माध्यम का लेंगे सहारा

शोभा करंदलाजे ने इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि- 58,112 बूथों से पार्टी कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेंगे. बात दें इस बैठक में पार्टी के 50 लाख पार्टी कार्यकर्ता मौजूद होंगे और ये सभी विर्चुअली पीएम मोदी से जुड़ेंगे.

Karnataka: पीएम नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को कर्नाटक में 50 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक विर्चुअल बैठक करेंगे. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने अपने एक बयान में यहां संवाददाताओं से कहा कि 58,112 बूथों से पार्टी कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेंगे. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे.

प्रसारण के लिए लगाए जाएंगे टीवी

बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि 58,112 बूथों में से हर एक में बातचीत का प्रसारण करने के लिए टेलीविजन लगाए जाएंगे. केवल यहीं नहीं उन्होंने यह भी बताया कि 24 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं ने Namo मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर लिया है. इस ऐप के जरिये भी पीएम मोदी से बातचीत की जा सकती है. हर एक जिला स्तरीय बूथ पर एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. पीएम मोदी कम से कम 15 जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करने वाले हैं और यह पहली बार है जब इतने सारे लोग बैठक में हिस्सा लेंगे.

Also Read: Mann Ki Baat: 100वें Episode पर जारी होंगे स्पेशल सिक्के और डाक टिकट, कान्क्लेव में जुटेंगे देशभर के दिग्गज
पार्टी के लिए काम करने के लिए करेंगे प्रोत्साहित

मंत्री ने इस बैठक पर आगे बात करते हुए कहा कि- कोशिश के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और उन्हें पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. बता दें 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 10 मई को होंगे और इसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें