27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Narendra Modi Speech on Covid-19 : भूमि, श्रमिक, नकदी और कानून के लिए बड़ा आर्थिक पैकेज, कल मिलेगी विस्तार से जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संदेश के दौरान विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. जो कोरोना संकट से जुड़ी पूर्व की आर्थिक घोषणाओं, रिजर्व बैंक के फैसले सहित करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्र के नाम संबोधन में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नये रंग रूप वाला और नये नियमों वाला होगा.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संदेश के दौरान विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. जो कोरोना संकट से जुड़ी पूर्व की आर्थिक घोषणाओं, रिजर्व बैंक के फैसले सहित करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्र के नाम संबोधन में इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4 पूरी तरह नये रंग रूप वाला और नये नियमों वाला होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का सामना करते हुए, नये संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा.

पैकेज में भूमि, श्रमिक, नकदी और कानून सभी पर दिया गया है बल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में भूमि, श्रमिक, नकदी और कानून सभी पर बल दिया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे एमएसएमई के लिए है तथा लोगों की आजीविका का साधन एवं आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है. उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण के संबंध में कहा कि उन राज्यों से जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जायेगी.

हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट, हम बेस्ट प्रोडक्ट बनायेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है और वह है आत्मनिर्भर भारत. उन्होंने कहा कि दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है. मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है. सवाल यह है कि आखिर कैसे. उन्होंने कहा कि इस सवाल का उत्तर 130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है. आज हमारे पास साधन हैं, हमारे पास सामर्थ्य है, हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है. हम बेस्ट प्रोडक्ट बनायेंगे. अपनी क्वालिटी और बेहतर करेंगे. साथ ही सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे. उन्होंने कहा कि ये हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ’ज सभी पर बल दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारेकुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे एमएसएमई के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.

यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज देश के उस श्रमिक के लिए है, देश के उस किसान के लिए है जो हर स्थिति, हर मौसम में देशवासियों के लिए दिन रात परिश्रम कर रहा है. ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है. उन्होंने कहा कि हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी आर्थिक घोषणाएं की थीं, रिजर्व बैंक ने फैसले किये थे और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है. उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपये का है. मोदी ने कहा, ‘‘यह पैकेज भारत की जीडीपी का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें