20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी गुजरात को देंगे बड़ी सौगात, 5200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 27 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे, प्रधानमंत्री वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 सितंबर को गुजरात का दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे.

पीएम मोदी 27 सितंबर को वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 27 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्चतर और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोगों की भागीदारी होगी.

2003 में मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन

इसमें कहा गया है, वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू किया गया था. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की शुरुआत 28 सितंबर 2003 को हुई थी.

Also Read: राजस्थान में युवाओं के 5 साल हुए बर्बाद, गहलोत सरकार को ‘0’ नंबर देते हुए पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला

27 सितंबर को कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से बताया गया है कि 27 सितंबर को दोपहर करीब पौने एक बजे मोदी छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे, जहां वह 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

अपराधियों, आतंकियों पर मेहरबान है राजस्थान की कांग्रेस सरकार: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजस्थान दौरे पर थे. जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नीत सरकार पर ‘अपराधियों व आतंकियों पर मेहरबान’ होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने राज्य में पांच साल तक जिस तरह की सरकार चलाई उसके लिए उसे ‘जीरो नंबर’ मिलना चाहिए. लोगों से इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार पर राज्य के युवाओं के पांच महत्वपूर्ण साल बर्बाद करने और भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

Also Read: कनाडा में रह रहे पंजाबी परिवारों को देश छोड़ने की धमकी, राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ ने मोदी सरकार से मांगी सुरक्षा

कांग्रेस महिला विरोधी : मोदी

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण मिले और उसने महिलाओं के दबाव में ही पिछले सप्ताह संसद में महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया. मोदी जयपुर के बाहरी इलाके के दादिया गांव में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित कर रहे थे. राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सनातन धर्म के मुद्दे पर भी मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला

पीएम मोदी ने सनातन धर्म के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘सनातन’ को जड़ से मिटा देने का आह्वान केवल कुछ वोटों के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है और विपक्षी दलों के घमंडिया गठबंधन को आने वाले हर चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें