23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, जवानों का बढ़ाया हौसला

PM Modi Air Force Base Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बीच पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया.

PM Modi Adampur Airbase Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बीच पीएम मोदी आज आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिलने पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया और फोटो भी खिचवाई. पीएम मोदी आज तड़के सुबह ही एयरबेस पहुंचे थे. 12 मई को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि भारत अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा और किसी भी आतंकी साजिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री का यह दौरा सिर्फ एक औपचारिक यात्रा नहीं, बल्कि यह संकेत है कि भारत सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि जमीन पर भी अपनी सैन्य ताकत दिखाने को पूरी तरह तैयार है. उन्होंने जवानों से बातचीत करते हुए कहा, “आप ही हमारी पहली रक्षा पंक्ति हैं, और देश को आप पर गर्व है.”

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ‘आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.’

प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा, “भारत का मत एकदम स्पष्ट है टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते. और पानी और खून, एक साथ नहीं बह सकते.” यह बयान केवल शब्दों का खेल नहीं, बल्कि भारत की आक्रामक और निर्णायक विदेश नीति का प्रतिबिंब है.

पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान से कभी बातचीत होगी, तो वह आतंकवाद के मुद्दे पर ही होगी और उसका केंद्र होगा पाक अधिकृत कश्मीर (PoK). उन्होंने कहा, “हमारी घोषित नीति रही है पाकिस्तान से बात तभी होगी, जब वह आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाएगा, और बात का विषय होगा सिर्फ PoK.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel