21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी की मां के AI वीडियो मामले में कांग्रेस के खिलाफ FIR, गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज

PM Modi Mothers Al Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां का Al वीडियो मामले में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस और उसकी आईटी सेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पार्टी पर कई गंभीर धाराएं लगाई गई है.

PM Modi Mothers Al Video: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एआई वीडियो मामले में FIR दर्ज की गई है. बीजेपी दिल्ली चुनाव सेल के संयोजक संकेत गुप्ता की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. अपनी शिकायत में बीजेपी ने कहा, “10 सितंबर को आईएनसी बिहार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता का Al/डीपफेक वीडियो शेयर किया गया था. जो दोनों की छवि खराब करने और बदनाम करने के लिहाज से किया गया था. यह कानून, नैतिकता और महिलाओं की गरिमा का घोर उल्लंघन है.”

कांग्रेस और आईटी सेल के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस और उसकी आईटी सेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 18 (2), 336 (3), 336 (4), 340 (2), 352, 356 (2) और 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

कांग्रेस ने क्या किया था पोस्ट

प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस की बिहार इकाई ने बुधवार 10 सितंबर को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हिंदी में लिखा था, ‘‘साहब के सपनों में आई मां.’’

Bihar-Congress
बिहार कांग्रेस का ट्वीट

अनुराग ठाकुर ने एआई वीडियो मामले में कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां का एआई वीडियो प्रसारित करके निम्न स्तर की राजनीति का परिचय दिया है. ठाकुर ने कहा, ‘‘हर किसी के जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि होता है, लेकिन कांग्रेस और राजद इतना नीचे गिर गए हैं कि वे प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. एआई से बने इस वीडियो से कांग्रेस और राजद की मानसिकता साफ झलक रही है. क्या राजनीति में किसी की मां को गाली देना जरूरी है?’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी है और बिहार के साथ-साथ देश की जनता भी पार्टी को माफ नहीं करेगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस और राजद को बड़ा झटका देगी.’’

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel