13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वाड में PM Modi के साथ मुलाकात में जो बाइडेन ने कहा- अमेरिका और भारत साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध

Quad Summit: पीएम मोदी ने जापान में आयोजित क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका राष्ट्रनायकों के मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की. बाइडेन ने कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

Quad Summit: क्वाड सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को जापान के टोक्यो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्विपक्षीय वार्ता की. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत और पीएम मोदी सरकार की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं, बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और अमेरिका के लोगों के बीच पीपुल टू पीपुल कांटेक्ट कांटेक्ट बढ़ा है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा कि आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में ये भी कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लोकतांत्रिक हितों को ध्यान में रखकर प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका-भारत मिलकर बहुत कुछ कर सकता हैं, और हम करेंगे भी. बाइडेन ने कहा कि, मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

विश्वास की साझेदारी: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलकर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि, भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मजबूत किया है. हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है. हालांकि, यह हमारी ताकत से बहुत कम है.

कई क्षेत्रों में बढ़ रहा है दोनों देशों के बीच सहयोग: अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में विश्वास पर आधारित साझेदारी है. मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेश की दिशा में मजबूत प्रगति देखने को मिलेगी. हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं.

Also Read: चीन की आक्रामकता के खिलाफ क्वाड में आज आ सकता है कानून, बोले बाइडन- अमेरिका करेगा सैन्य हस्तक्षेप!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें