16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप की दादागिरी पर पीएम मोदी का स्वदेशी प्रहार, कहा- मेड इन इंडिया ही खरीदें

PM Modi Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ जारी टैरिफ विवाद के बीच लोगों से स्वदेशी अपनाने का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की दादागिरी पर अत्मनिर्भर भारत से प्रहार किया है.

PM Modi Address: जीएसटी दरों में कटौती लागू होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की पुरजोर वकालत की. उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की वृद्धि गाथा को गति देंगे, कारोबारी सुगमता को बढ़ाएंगे और अधिक निवेशकों को आकर्षित करेंगे.

पीएम मोदी ने मेड इन इंडिया अपनाने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने पर जोर देते हुए कहा- “देश की स्वतंत्रता को जैसे स्वदेशी के मंत्र से ताकत मिली, वैसे ही देश की समृद्धि को भी स्वदेश के मंत्र से ही शक्ति मिलेगी. हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत सी विदेशी चीजें जुड़ गई हैं. हमें पता ही नहीं है कि हमारे जेब में कंघी है, वो स्वदेशी है या विदेशी है. हमें इससे भी मुक्ति पानी है. हमें अब से वो चीजें खरीदनी है, जो मेड इन इंडिया हो. जिसमें हमारे देश के नवजवानों की मेहनत लगी हो. हमारे देश के बेटे-बेटियों का पसीना लगा हो. हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है. हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है. गर्व से कहो कि ये स्वदेशी है. गर्व से कहो कि मैं स्वदेशी खरीदता हूं. मैं स्वदेशी सामान की बिक्री भी करता हूं. ये हर भारतीय का मिजाज बनना चाहिए. जब ये होगा, तो भारत तेजी से विकसित होगा.”

पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का किया आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में सभी राज्य सरकारों को मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का आह्वान किया. निवेश के लिए माहौल बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा- जब केंद्र और राज्य सरकार एक साथ मिलकर काम करेगी, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा. भारत का हर राज्य विकसित होगा. भारत विकसित होगा.

जीएसटी बचत और आयकर छूट को बताया डबल बोनान्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू होगा और आयकर छूट के साथ यह ज्यादातर लोगों के लिए ‘दोहरा लाभ’ होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि विकास की दौड़ में सभी राज्य समान हितधारक होंगे. उन्होंने राज्यों से ‘आत्मनिर्भर भारत’ और स्वदेशी अभियानों को ध्यान में रखते हुए विनिर्माण को गति देने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: PM Modi Address To Nation: राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी, GST बचत उत्सव से सबका मुंह मीठा

22 सितंबर से जीएसटी बचत उत्सव शुरू : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”नवरात्रि के पहले दिन, देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम उठाने जा रहा है. कल सूर्योदय के साथ, अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे. कल से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू होगा.” उन्होंने आगे कहा, ”आप अपनी पसंद की वस्तुएं ज्यादा आसानी से खरीद पाएंगे… इससे गरीब, मध्यम वर्ग, नव मध्यम वर्ग, युवा, किसान, महिलाएं, व्यापारी और दुकानदार लाभान्वित होंगे.” मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में सभी की खुशियां बढ़ेंगी. उन्होंने अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के लिए सभी को बधाई दी. मोदी ने कहा, ”ये सुधार भारत की वृद्धि गाथा को गति देंगे, कारोबारी सुगमता को बढ़ाएंगे और अधिक निवेशकों को आकर्षित करेंगे.”

जीएसटी सुधारों के लागू होने से रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक होंगे सस्ते

जीएसटी सुधारों के लागू होने से रसोई के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक, दवाओं और उपकरणों से लेकर ऑटोमोबाइल तक, लगभग 375 वस्तुओं पर दरें सोमवार से घट जाएंगी. उपभोक्ताओं को एक बड़ा तोहफा देते हुए, केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद ने 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरें कम करने का फैसला किया था.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया कमजोर प्रधानमंत्री, कहा- वोट चोरी कर सत्ता में आए

कौन है भारत का असली दुश्मन? टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी ने दिया बड़ा मैसेज

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel