38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

केरल में करोड़ों की परियोजनाओं का PM Modi करेंगे शिलान्यास, वंदे भारत ट्रेन समेत वाटर मेट्रो की देंगे सौगात

पीएम मोदी केरल दौरे पर हैं. अपने केरल दौरे के दूसरे दिन यानी आज पीएम मोदी डिजिटल साइंस पार्क की नींव रखेंगे. डिजिटल साइंस पार्क में एआई, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सामग्री जैसी कई सुविधाएं होंगी. वहीं, पीएम मोदी आज केरल और देश की पहली वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं. आज तिरुवनंतपुरम से वो प्रदेश के लोगों को करोड़ों की कई सौगात देने वाले हैं. गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम पहुंचने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने यहां एक रोड शो किया. सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों का पीएम मोदी ने अभिवादन किया. पीएम मोदी आज तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी केरल में देश की पहली वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे. केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी.

वाटर मेट्रो का भी करेंगे उद्घाटन:  अपने केरल दौरे के दूसरे दिन यानी आज पीएम मोदी डिजिटल साइंस पार्क की नींव रखेंगे. डिजिटल साइंस पार्क में एआई, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सामग्री जैसी कई सुविधाएं होंगी. वहीं, पीएम मोदी आज केरल और देश की पहली वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे. वाटर मेट्रो के अलावा पीएम मोदी डिंडीगुल-पलानी-पलक्कड़ खंड के रेल विद्युतीकरण का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के दूसरे दिन तिरुवनंतपुरम में 3200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी का जोरदार स्वागत: इससे पहले कल यानी सोमवार (24 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि पहुंचे. यहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित हजारों की संख्या में लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया. इस बीच लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाये.

पैदल चलकर लोगों का किया अभिवादन: पीएम मोदी रोड शो के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. करीब दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों छोरों पर लोग खड़े नजर आये. रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी पर फूल भी बरसाए. रोड शो के दौरान पीएम मोदी कुछ समय पैदल भी चलकर लोगों का अभिवादन किया. हालांकि पैदल चलने के दौरान एनएसजी के कमांडो ने पीएम मोदी के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाए हुए थे. अपने रोड शो में पीएम मोदी केरल की पारंपरिक पोशाक कसावु मुंडु में नजर आये.

अपने दौरे में सोमवार को पीएम मोदी ने बीजेपी की ओर से आयोजित युवम 2023 कार्यक्रम में केरल की माकपा सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों के बीच संघर्ष से केरल को नुकसान हो रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में राज्य के लोग भाजपा को स्वीकार करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों और गोवा (ईसाई समुदाय की खासी आबादी है) ने भारतीय जनता पार्टी, उसके काम और उसकी सरकार को जिस तरह स्वीकार कर लिया है, केरल भी आने वाले दिनों में भाजपा को स्वीकार करेगा.

Also Read: Vande Bharat Train: आज से इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और किराया

झूठ का होगा पर्दाफाश, बीजेपी का होगा विस्तार- पीएम मोदी:  पीएम मोदी ने त्रिपुरा में दोस्ती और केरल में प्रतिद्वंद्विता के साथ वामपंथियों और कांग्रेस की छल की राजनीति के लिए उनकी आलोचना की. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे धीरे-धीरे हमारे प्रतिद्वंद्वियों के झूठ का पर्दाफाश होगा, बीजेपी का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि आने वाले सालों में जैसा कि मेघालय और नागालैंड में हुआ है और गोवा में होता रहा है भाजपा का गठबंधन केरल में भी सरकार बनाएगा.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें