12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Japan Visit: जापानी बच्चों की हिंदी में बात सुनकर अचंभित रह गए पीएम मोदी, कही ये बात

PM Modi Japan Visit: टोक्यो के होटल में पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लेने के बाद ग्रेड पांच के बच्चे विजुकी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनके हस्ताक्षर भी मिले. इसलिए मैं बेहद खुश हूं.

नई दिल्ली/टोक्यो : दो दिवसीय क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit) में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोक्यो पहुंच गए हैं. वहां पर उन्हें भारतीय समुदाय के लोगों ने पूरे जोश के साथ स्वागत किया. सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्वागत समारोह में जापानी बच्चे भी शामिल रहे, जो फर्राटे के साथ हिंदी बोल रहे थे. जापानी बच्चों की हिंदी में बात सुनकर प्रधानमंत्री मोदी अचंभित रह गए और उन्होंने हिंदी को लेकर बच्चों से सवाल पूछने में खुद को नहीं रोक सके.

पीएम मोदी ने जापानी बच्चों की हिंदी में सुनी बात

हिंदी में बातचीत करने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने जापानी बच्चों से पूछा, ‘वाह! आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इसे अच्छी तरह से जानते हैं?’ उनके इस सवाल के जवाब में ग्रेड पांच के छात्र विजुकी ने कहा, ‘मैं ज्यादा हिंदी नहीं बोल सकता, लेकिन मैं इसे समझता जरूर हूं.’ टोक्यो के होटल में प्रधानमंत्री मोदी से ऑटोग्राफ लेने के बाद ग्रेड पांच के बच्चे विजुकी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेरा संदेश पढ़ा और मुझे उनके हस्ताक्षर भी मिले. इसलिए मैं बेहद खुश हूं.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

मोदी ने ट्वीट किया, ‘टोक्यो पहुंच गया हूं. इस यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि क्वाड नेताओं से मुलाकात करूंगा, जापान के शीर्ष उद्योगपतियों से संवाद करूंगा और जीवंत भारतीय समुदाय से मुखातिब होऊंगा.’ प्रधानमंत्री मोदी ने जापान रवाना होने से पहले कहा था, ‘मैं जापान में क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता में हिस्सा लूंगा, जिससे चार क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड के कदमों की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा.’ उन्होंने कहा था, ‘‘हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रमों और पारस्परिक हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का अदान-प्रदान करेंगे.’

भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से किया स्वागत

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार, टोक्यो. प्रधानमंत्री नरेंद्र के पहुंचने पर टोक्यो में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. यह पिछले आठ साल में जापान की उनकी पांचवीं यात्रा है.’

Also Read: 2 दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी जापान गये, क्वाड सम्मेलन के अलावा कई कार्यक्रम में होंगे शामिल

24 मई से शुरू होगा क्वाड शिखर सम्मेलन

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे. वह यहां क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो प्रभावशाली समूह के सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रमों पर चर्चा करने पर केंद्रित है. टोक्यो में 24 मई को होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस हिस्सा लेंगे. क्वाड सुरक्षा संवाद पहल में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel