19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Manipur : वेलकम मोदी जी, आज मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi In Manipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यानी आज मणिपुर जाने वाले हैं. मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा शुरू हुई थी. इसके बाद उनकी ये पहली यात्रा है. अपनी इस यात्रा को लेकर पीएम ने कहा कि मणिपुर के समावेशी, सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.

PM Modi in Manipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर का दौरा करेंगे. वे चूड़ाचांदपुर और इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे. दो साल पहले राज्य में हुई जातीय हिंसा के बाद यह उनकी पहली यात्रा होगी. इस दौरान प्रधानमंत्री 8,500 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी 31 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे, जिससे राज्य में विकास कार्यों को गति मिलेगी. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है उनमें मंत्रिपुखरी में सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड भवन और मंत्रिपुखरी में नया पुलिस मुख्यालय, विभिन्न जिलों में महिलाओं के लिए अद्वितीय बाजार शामिल हैं.

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के पास 20 फुट का एक बड़ा द्वार बनाया गया है. इस पर ‘‘वेलकम श्री नरेंद्र मोदी जी’’ लिखा है. यह द्वार उस मार्ग पर स्थित है जिससे पीएम शनिवार को इंफाल हवाई अड्डे से कांगला किला जाने के लिए गुजरेंगे.

मणिपुर दौरे से पहले पीएम मोदी ने क्या कहा?

यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार मणिपुर के समावेशी और सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. 13 से 15 सितंबर तक मणिपुर समेत पांच राज्यों की अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा कि वह शनिवार को चुड़ाचांदपुर और इंफाल में कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हम मणिपुर के समावेशी और सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. सड़क परियोजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, महिला छात्रावासों और अन्य विकास कार्यक्रमों की आधारशिला रखी जाएगी.’’

पीएम पर विपक्ष रहा है हमलावर

मणिपुर में हिंसा 3 मई 2023 को शुरू हुई थी, जब पहाड़ी जिलों में ‘जनजातीय एकजुटता मार्च’ मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग के खिलाफ निकाला गया. इसके बाद से विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राज्य का दौरा न करने को लेकर लगातार हमलावर रहा है.

मणिपुर के बाद असम, पश्चिम बंगाल और बिहार भी जाएंगे मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि वह अगले तीन दिनों में मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इनका उद्देश्य जीवन को सुगम बनाना है. मोदी अगले तीन दिनों में 71,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत करेंगे, बिहार में पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

मिजोरम में भी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

वह मिजोरम के आइजोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री मिजोरम को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग नयी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel