10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

32वें इंटरनेशनल इकोनॉमिस्ट्स समारोह में PM Modi ने कहा- भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक 

PM Modi ने आज दिल्ली में 32वें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया.

PM Modi ने आज दिल्ली में 32वें इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिस्ट्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “पानी की कमी और जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ पोषण एक बड़ी चुनौती है, लेकिन भारत के पास इसका समाधान है- भारत बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक है.” जिसे दुनिया सुपरफूड कहती है, हमने उसे श्री एन नाम दिया है, न्यूनतम पानी और अधिकतम उत्पादन के सिद्धांत के आधार पर, भारत वैश्विक पोषण संबंधी चिंता का समाधान कर सकता है दुनिया.”

किसान नेता थे सरदार पटेल- PM Modi 

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “सरदार वल्लभभाई पटेल, एक किसान नेता थे जिन्होंने किसानों के उत्थान में योगदान दिया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्हें मुख्यधारा में ले आए. भारत में हमारे पास एक उनकी प्रतिमा है – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी ऊंची है.”

https://twitter.com/ANI/status/1819600686243631473

भारत में 65 साल बाद ICAE समारोह

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मुझे खुशी है कि 65 साल के बाद ICAE की ये Conference भारत में फिर हो रही है. आप दुनिया के अलग अलग देशों से भारत आए हैं. भारत के 120 मिलियन किसानों की तरफ से आपका स्वागत है.”

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel