PM Modi in Assam : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दर्रांग में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होने दरांग मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ मंगलदई कस्बे में एक नर्सिंग कॉलेज और एक जीएनएम स्कूल की आधारशिला रखी. इन स्वास्थ्य सेवा परियोजनाओं पर कुल 570 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से सफल रहा. मां कामाख्या के आशीर्वाद से यह सफलता मिली.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद मेरी असम की यह पहली यात्रा थी. यह अभियान मां कामाख्या के आशीर्वाद से बड़ी सफलता रहा. आज इस पवित्र धरती पर आकर मुझे विशेष अनुभव हो रहा है और संयोग से यहां जन्माष्टमी भी मनाई जा रही है. लाल किले से मैंने कहा था कि मुझे चक्रधारी मोहन यानी श्रीकृष्ण की याद आई. उसी भावना के साथ मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में सुदर्शन चक्र का विचार जनता के सामने रखा है.”
कांग्रेस अध्यक्ष का वीडियो देखकर पीएम मोदी को लगी गहरी चोट
असम के दरांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने हाल ही में भारत रत्न सुधाकंठ भूपेन हजारिका जी का जन्मदिन मनाया. शनिवार को मुझे उनके सम्मान में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. मुख्यमंत्री ने मुझे कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो दिखाया, जिसे देखकर मुझे गहरी चोट पहुंची. जिस दिन भारत सरकार ने असम के गर्व और देश के महान बेटे भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न दिया, उस दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि मोदी भारत रत्न नर्तक और गायक को दे रहे हैं. यह बेहद दुखद था. 1962 में चीन के साथ युद्ध के बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, उस दर्द से आज भी पूर्वोत्तर के लोग पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं.”
यह भी पढ़ें : PM Modi Manipur Visit : क्या पीएम मोदी की अपील के बाद मणिपुर में लौटेगी शांति?
दारंग में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी की ‘डबल इंजन’ सरकार भूपेन हजारिका जैसे असम के महान सपूतों के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.

