10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामीबिया से लाये गये चीतों का कैसा है हाल, पीएम मोदी ने खुद बताया, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगे कहा कि मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि सभी चीते अच्छे हैं. उनके स्वस्थ एवं चुस्त होने की खबर से मुझे खुशी हुई है. ये सभी माहौल में अच्छी तरह से ढलते नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसपर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल पीएम मोदी ने नामीबिया से मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में लाये गये सभी आठ चीतों के ‘‘स्वस्थ, चुस्त होने तथा माहौल में अच्छी तरह से ढलने” पर खुशी जतायी है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस ट्वीट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे एक अच्छी खबर बता रहे हैं.

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से सितंबर के मध्य में लाकर कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में अलग छोटे बाड़े में रखे गये आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में स्थानांतरित करने को ‘‘अच्छी खबर” बताया है. पीएम मोदी ने दो चीतों का एक वीडियो साझा किया और कहा कि बहुत अच्छी खबर….मुझे बताया गया कि कोरेंटिन का समय पूरा होने के बाद दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने का काम सफलतापूर्वक किया गया है ताकि वे कुनो के प्राकृतिक वास को और अपना सकें. उन्होंने आगे कहा कि अन्य चीतों को भी जल्द छोड़ा जाएगा.


स्वस्थ एवं चुस्त हैं चीते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आगे कहा कि मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि सभी चीते अच्छे हैं. उनके स्वस्थ एवं चुस्त होने की खबर से मुझे खुशी हुई है. ये सभी माहौल में अच्छी तरह से ढलते नजर आ रहे हैं. केएनपी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि दो चीतों को कोरेंटिन से निकालकर शनिवार को बड़े बाड़े में पहुंचाया गया है. बाकी छह चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़ों में स्थानांतरित करने का काम अगले कुछ दिनों में कर लिया जाएगा.

Also Read: Cheetah in India: कुनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को लेकर जानिए क्या है विशेषज्ञ की चिंता
पहले क्या दी गयी थी जानकारी

इससे पहले अधिकारी ने जो जानकारी दी थी उसके अनुसार बड़ा बाड़ा पांच वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि अंतत: आठों चीतों (पांच मादा और तीन नर) को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा. यदि आपको याद हो तो भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को चीतों को केएनपी लाया गया था जिसकी मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था. पांच नवंबर को इनके यहां 50 दिन पूरे हो गये.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel