23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistani Spy Caught : पाकिस्तानी जासूस कासिम राजस्थान से दबोचा गया, आईएसआई को भेजता था जानकारी

Pakistani Spy Caught : पाकिस्तान में 90 दिन बिताने वाले जासूस को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आईएसआई के निर्देश पर वह जासूसी कर रहा था. उसे जासूसी की ट्रेनिंग दी गई थी. वह जानकारी एकत्रित करके आईएसआई को भेजता था. जासूस की पहचान कासिम के रूप में हुई और उसके भाई को पुलिस तलाश रही है.

Pakistani Spy Caught : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भरतपुर से 34 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसपर जासूसी के आरोप हैं. जासूसी कथित तौर पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के निर्देश पर किया गया था. मामले से परिचित अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद कासिम नामक मुस्लिम मौलवी के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाकिस्तान में अपने हैंडल के संपर्क में था.

कासिम की गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई है, जो भारत द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रतिशोध में 7 मई को पाकिस्तान में शुरू किया गया गुप्त अभियान है. आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे.

जासूस की पहचान कासिम के रूप में हुई

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जासूसी गतिविधियों के लिए भारतीय मोबाइल सिम कार्ड की आपूर्ति करके आईएसआई की कथित रूप से सहायता करने के आरोप में राजस्थान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कासिम के रूप में हुई है. वह दो बार पाकिस्तान गया था (पहली बार अगस्त 2024 में और फिर मार्च 2025 में) और वहां करीब 90 दिन तक रहा.

मामले से परिचित दो जांचकर्ताओं के अनुसार, कासिम को जासूसी की ट्रेनिंग दी गई थी, जिसमें संवेदनशील जानकारी एकत्र करना और उसे आईएसआई संचालकों के साथ सुरक्षित शेयर करना सिखाया गया था. कासिम का भाई अभी फरार है. उस पर आईएसआई के लिए काम करने का संदेह है.

पुलिस रिमांड में है पाकिस्तानी जासूस

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी यात्राओं के दौरान, कासिम के पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के अधिकारियों से मिलने का संदेह है. अधिकारी ने बताया कि डीग जिले के गंगोरा गांव निवासी कासिम को 29 मई को गिरफ्तार कर लिया गया और वह फिलहाल पुलिस रिमांड पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel