जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, आतंकी का शव अभी बरामद नहीं हुआ है. इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
घटना की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर घेराबंदी की गई. पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों तक पहुंच गए और और मुठभेड़ शुरू हो गई. बाद में पुलिस की तरफ से सूचना दी गई है कि अवंतीपोरा एनकाउंटर में एक आतंकवादी को मार गिराया है.