24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA Raid: देशभर के गैंगस्टर्स पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, नार्थ इंडिया में 50 ठिकानों पर रेड

NIA Raid: गैंगस्टरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को पूरे उत्तर भारत में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की एनआईए जांच नहीं कर रही है.

NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों पर भारी कार्रवाई करते हुए सोमवार को पूरे उत्तर भारत में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए ने आज पूरे नार्थ इंडिया में 50 स्थानों पर गैंगस्टरों की गतिविधियों के खिलाफ मामलों की जांच के संबंध में तलाशी ले रही है, जो आंतरिक और अंतर-राज्यों तक फैले हुए हैं.

मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच नहीं कर रही एनआईए

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की एनआईए जांच नहीं कर रही है. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के करीब पचास ठिकानों पर एनआईए के अधिकारी गैंग्स्टर्स पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. इनमें पजाब के 25, चंडीगढ़ के दो और राजस्थान को दो ठिकाने शामिल हैं. जिन गैंग्स्टर्स पर छापेमारी हो रही है, उनमें दिल्ली में गैंग्स्टर्स टिल्लू ताजपुरिया का ठिकाना भी शामिल है.

आतंकी संगठन और आईएसआई से भी गैंगस्टर्स के संबंध!

बताया जा रहा है कि इन गैंगस्टरों का कनेक्शन आतंकवादी संगठन और आईएसआई से भी सामने आया है. ऐसे में एनआईए की ओर से आज की गई कार्रवाई को बेहद अहम माना जा रहा है. जांच एजेंसी को अंदेशा है कि आतंकवादी संगठनों की मदद से देशभर में ये गैंगस्टर अवैध गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं. इस दौरान एनआईए ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के धुतरावाला में स्थित घर पर भी छापेमारी की है. वहीं, एनआईए की ओर से हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के आवास और पंजाब के फरीदकोट में गैंगस्टर विनय देवड़ा के आवास पर भी छापेमारी की बात सामने आ रही है.

Also Read: ED Raid: तीन महीने में ईडी ने बरामद किये 100 करोड़, जानें इन पैसों का अब क्‍या होगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें