11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब का नया सरदार भगवंत मान, कहा- सिसवां के महलों से नहीं पंजाब अब पिंडों और मोहल्लों से चलेगा

Bhagwant Mann New Sardar of Punjab: भगवंत मान ने कहा- हमारी सरकार का पहला फैसला होगा -पंजाब के किसी सरकारी दफ्तर में CM की तस्वीर नहीं लगेगी. सभी दफ्तरों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर लगेगी.

Bhagwant Mann New Sardar of Punjab: पंजाब के चुनाव परिणाम आ गये हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने विशाल जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पंजाब को नया सरदार मिल गया है. पंजाब के नये सरदार और सरकार हैं भगवंत मान (Bhagwant Mann). भगवंत मान ने चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कई ऐलान किये. उन्होंने कहा कि पहले पंजाब मोती महल, सिसवां के महलों से चलता था. अब पंजाब पिंडों और मोहल्लों से चलेगा.

ये होगा भगवंत मान की पहली सरकार का फैसला

भगवंत मान ने यह भी बताया कि उनकी सरकार का पहला फैसला क्या होगा. भगवंत मान ने कहा- हमारी सरकार का पहला फैसला होगा -पंजाब के किसी भी सरकारी दफ्तर में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगेगी. सभी दफ्तरों में शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर लगेगी.

भगत सिंह की आत्मा को मिलता होगा सुकून

पंजाब के नये मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी की आत्मा को सुकून मिलता होगा कि कुछ लोग हैं, जिन्होंने अभी तक इंकलाब का दीया जला कर रखा है. उन्होंने कहा कि पहले शपथ राजभवन से ली जाती थी, अब शपथ शहीद भगत सिंह जी के पिंड खटकड़ कलां में ली जायेगी.

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: कौन हैं भगवंत मान, जो बनने जा रहे हैं पंजाब के मुख्यमंत्री
भगवंत मान ने गुरुद्वारा में मत्था टेका

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान, जो संगरूर से सांसद भी हैं, ने संगरूर में गुरुद्वारा गुर्सागर मस्तुअना साहिब में माथा टेका. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद जब वह बाहर निकले, तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया. भगवंत मान ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘हमें उम्मीद है कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है.’

Also Read: Punjab CM Bhagwant Mann: भगवंत मान के दम पर आम आदमी पार्टी ने जीता पंजाब, अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
पंजाब में 92 सीटों का मिला प्रचंड बहुमत

उनकी यह उम्मीद बिल्कुल सही साबित हुई. मतदाताओं ने न केवल कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका, बल्कि 117 सीटों वाली विधानसभा में 92 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. पंजाब में आम आदमी पार्टी की इस जीत से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी गदगद हैं. केजरीवाल और भगवान मान दोनों बदलाव की राजनीति की बात कर रहे हैं.

Also Read: Punjab Election Result 2022 LIVE: अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को दी बधाई

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel