13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIA करेगा अंबानी के आवास के बाहर विस्फोट लदे वाहन बरामद होने मामले की जांच

NIA, explosives near Mukesh Ambani house, NIA explosives Case मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के बाहर से विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा. यह जानकारी आधिकारिक प्रवक्ता ने दी.

  • मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक लदे वाहन मामले की जांच एनआईए के जिम्मे

  • विस्फोटक लदे वाहन के मालिक की संदिग्ध मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  • अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी

मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के बाहर से विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा. यह जानकारी आधिकारिक प्रवक्ता ने दी.

मालूम हो दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी. पुलिस के अनुसार वाहन को एयरोली-मुलुंड पुल के पास से आठ फरवरी को चुराया गया था.

मनसुख हीरेन मौत मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

इधर अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदे वाहन के मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.

Also Read: Women’s Day 2021 : प्रधानमंत्री ने आज इन चीजों की खरीदारी की, बंगाल से फाइल फोल्डर, तमिलनाडु की शॉल और …

अधिकारी ने बताया कि राज्य गृह विभाग के आदेश पर एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. नियमानुसार, ठाणे जिले की मुंब्रा पुलिस ने मामले से संबंधित दस्तावेज एटीएस को सौंप दिए हैं.

हीरेन (46) ठाणे में शुक्रवार सुबह मृत पाए गए थे. इससे पहले, हीरेन के परिवार के सदस्यों ने हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी और उनका शव लेने से इंकार कर दिया था. हालांकि, पुणे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिजन शनिवार को शव लेने पर सहमत हुए थे.

मृतक की पत्नी विमला हीरेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हीरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाए थे कि पुलिस और मीडिया द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि पीड़ित होने के बावजूद उनके साथ आरोपी जैसा बर्ताव किया जा रहा था.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें