मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटक लदे वाहन मामले की जांच एनआईए के जिम्मे
विस्फोटक लदे वाहन के मालिक की संदिग्ध मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया' के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी
मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास के बाहर से विस्फोट लदा वाहन बरामद होने के मामले की जांच एनआईए करेगा. यह जानकारी आधिकारिक प्रवक्ता ने दी.
मालूम हो दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया' के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी. पुलिस के अनुसार वाहन को एयरोली-मुलुंड पुल के पास से आठ फरवरी को चुराया गया था.
मनसुख हीरेन मौत मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
इधर अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदे वाहन के मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले में महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया.
अधिकारी ने बताया कि राज्य गृह विभाग के आदेश पर एटीएस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. नियमानुसार, ठाणे जिले की मुंब्रा पुलिस ने मामले से संबंधित दस्तावेज एटीएस को सौंप दिए हैं.
हीरेन (46) ठाणे में शुक्रवार सुबह मृत पाए गए थे. इससे पहले, हीरेन के परिवार के सदस्यों ने हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की थी और उनका शव लेने से इंकार कर दिया था. हालांकि, पुणे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिजन शनिवार को शव लेने पर सहमत हुए थे.
मृतक की पत्नी विमला हीरेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. हीरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाए थे कि पुलिस और मीडिया द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि पीड़ित होने के बावजूद उनके साथ आरोपी जैसा बर्ताव किया जा रहा था.
Posted By - Arbind kumar mishra