Nagpur Farmers Protest Video: नागपुर में पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में लाखों की संख्या में किसानों ने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को जाम कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि मंगलवार को प्रदर्शन में डेढ़ लाख किसानों ने हिस्सा लिया और बुधवार को एक लाख और किसानों के जुड़ने की संभावना है.
पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला
पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा, “कर्जमाफी की मांग थी…मध्य प्रदेश में अभी भावांतर योजना लागू है. यहां कुछ भी नहीं है…महाराष्ट्र में एक भी फसल का पूरा दाम नहीं मिल रहा है और मुख्यमंत्री के पास किसानों से मिलने का समय नहीं है. कर्जमाफी की मांग बनी रहेगी. अभी एक-डेढ़ लाख किसान हैं. बुधवार को एक लाख और आ जाएंगे.”
कर्ज माफी को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान
लाखों की संख्या में विरोध प्रदर्शन में उतरे किसानों का कहना है कि कर्ज में डूबे किसानों के लिए तत्काल, बिना शर्त कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बार-बार आश्वासन देने के बावजूद, सरकार सूखाग्रस्त किसानों को पर्याप्त राहत देने में विफल रही है.

