16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चामुंडी हिल केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं… कांग्रेस के डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, बीजेपी ने किया विरोध

Mysore Dasara: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि चामुंडी हिल केवल हिंदुओं की नहीं, बल्कि सभी धर्मों की आस्था से जुड़ी है. उनके बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है.

Mysore Dasara: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान पर सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है. उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि मैसुरू स्थित चामुंडी हिल और चामुंडी देवी केवल हिंदुओं की नहीं है, बल्कि सभी धर्मों की है. इस बयान को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

डिप्टी सीएम ने आखिर क्यों दिया ये बयान?

दरअसल, राज्य सरकार ने बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक को 22 सितंबर को होने वाले विश्व प्रसिद्ध ‘मैसुरू दशहरा-2025’ के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया है. इस आमंत्रण पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया. इसी दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि चामुंडी हिल और देवी चामुंडी हर धर्म की हैं. यह केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं है. सभी समुदायों के लोग चामुंडी हिल जाते हैं और देवी की पूजा करते हैं, यह उनकी आस्था है. हम चर्च, जैन मंदिर, दरगाह, गुरुद्वारे जाते हैं. उन्होंने कहा कि बानू मुश्ताक का विरोध पूरी तरह से राजनीतिक है.

डिप्टी सीएम के बयान की हो रही आलोचना

इस बयान पर कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने कहा कि चामुंडी पहाड़ी पक्के तौर पर हिंदुओं की संपत्ति है, मुसलमानों की नहीं हैं. मैसूर के सांसद यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार ने भी डीके शिवकुमार के बयान की निंदा की. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र समेत अन्य नेताओं ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया और उन्होंने बानू मुश्ताक को दशहरा का उद्घाटन करने की सहमति देने से पहले देवी चामुंडेश्वरी के प्रति श्रद्धा स्पष्ट करने की मांग की है.

इस वजह से शुरू हुआ विरोध

गौरतलब है कि बानू मुश्ताक का एक वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कन्नड़ भाषा को देवी भुवनेश्वरी के रूप में पूजने का विरोध किया था. हालांकि, उन्होंने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. मुश्ताक ने कहा था कि उनके पुराने बयानों के कुछ हिस्से को ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel