10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई: कोर्ट ने अरमान कोहली को अंतरिम जमानत देने से किया इनकार, ड्रग्स मामले में जेल में बंद है एक्टर

मुंबई में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट अभिनेता अरमान कोहली (Actor Armaan Kohli) को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स के एक मामले में अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जेल में बंद है.

Mumbai News: मुंबई में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट (Special NDPS Court) ने मंगलवार को अभिनेता अरमान कोहली (Actor Armaan Kohli) को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है. अरमान कोहली ने अपने बीमार माता-पिता से मिलने के लिए 14 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी.

फिलहाल जेल में बंद है अरमान कोहली

बता दें कि पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स (Drug Case) के एक मामले में अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह जेल में बंद है. एनसीबी ने अरमान कोहली के घर पर छापा मारा था, जहां से उन्होंने कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद की थी. इसके बाद से उन्हें ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान के घर से कोकीन बरामद हुई थी.


पहले भी खारिज हो चुकी है जमानत याचिका

कथित तौर पर मादक पदार्थ रखने और उसका सेवन करने को लेकर एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये अभिनेता अरमान कोहली की नियमित जमानत याचिका को विशेष अदालत और बंबई हाई कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है. अरमान कोहली ने अपने बीमार माता-पिता से मिलने जाने के लिए एनडीपीएस अधिनियम के तहत गठित विशेष अदालत से 14 दिनों की अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया था.

कई बार विवादों में रहे है अरमान कोहली

बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे थे और उस दौरान भी कंट्रोवर्सी में रहे थे. इसके अलावा वे दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं. अरमान कोहली का नाता विवादों से काफी लंबा रहा है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने उनपर फिजिकल होने का आरोप लगाया था. दोनों शॉर्ट टर्म के लिए रिलेशनशिप में भी रहे थे. इसके अलावा वे बिग बॉस के दौरान भी सोफिया हयात संग फिजिकल होने की वजह से अरेस्ट हुए थे. हालांकि बाद में उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया था.

Also Read: Punjab Chunav 2022: एक्टर सोनू सूद के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें