ePaper

बिहार और उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक क्यों पहुंचे मध्य प्रदेश? जानें विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है रणनीति

19 Aug, 2023 6:23 pm
विज्ञापन
बिहार और उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक क्यों पहुंचे मध्य प्रदेश? जानें विधानसभा चुनाव को लेकर क्या है रणनीति

New Delhi: Prime Minister Narendra Modi, BJP National President JP Nadda with other senior leaders attend the Central Election Committee (CEC) meeting for the Chhattisgarh assembly polls, in New Delhi, Wednesday, Aug 16, 2023. (PTI photo/Arun Sharma)(PTI08_16_2023_000254A)

MP Election 2023 : बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला किया है कि गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के पार्टी विधायक रविवार से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. जानें क्या है इसके पीछे की वजह

विज्ञापन

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां जुट चुकी है. जहां कांग्रेस सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. वहीं बीजेपी इस चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. यही वजह है कि चुनाव से कुछ महीने पहले सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए दूसरे राज्य के विधायक पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र से पार्टी विधायक एक कार्यक्रम के तहत भोपाल पहुंचे हैं, इसमें हर विधायक को प्रदेश की एक-एक विधानसभा सीट आवंटित करने का काम किया जाएगा.

प्रशिक्षण सत्र भोपाल में

बीजेपी नेताओं ने कहा कि चार राज्यों के इन पार्टी विधायकों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र शनिवार को भोपाल में शुरू हो चुका है, इसके बाद वे प्रदेश में अपनी आवंटित विधानसभा सीटों का दौरा शुरू करेंगे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. प्रदेश में कुल 230 विधानसभा क्षेत्र हैं. बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने विधायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया और सभी को टास्क दिया.

विधायक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे

इस संबंध में राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने मीडिया से बात की और कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला किया है कि गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के पार्टी विधायक रविवार से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. आने वाले विधायक उन्हें आवंटित अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के संकल्प के साथ काम करेंगे.

विधायक पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और मतदाताओं से करेंगे बातचीत

सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम के तहत ये विधायक पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और मतदाताओं से बातचीत करेंगे. सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को, सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही राज्य विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस सूची में भगवा पार्टी ने 2018 में हारी हुई सीटों और 2013 में भी हारी कुछ सीटों पर ध्यान केंद्रित किया है. इनमें तीन पूर्व मंत्रियों समेत 14 ऐसे उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, जो पिछली बार चुनाव हार गये थे.

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव में हावी होगा दल-बदल! भंवर सिंह शेखावत ने अटकलों को किया खारिज, क्या
AAP बिगाड़ेगी समीकरण

2018 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी के खाते में 109 सीट आयी थी. इसके साथ बीजेपी दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने निर्दलीय, बसपा और सपा विधायकों के समर्थन से पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई. हालांकि, तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में बगावत के बाद कमलनाथ सरकार 15 महीने बाद गिर गयी थी. मार्च 2020 में सिंधिया ने बीजेपी से बगावत की दी थी. इसके बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार की वापसी हुई थी.

Also Read: 57 साल के बाद ग्वालियर में आखिर कांग्रेस ने ऐसा क्या किया कि बीजेपी हो गयी अलर्ट! जानें यहां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी तैयारी में जुट गयी है. इस क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ जारी करेंगे. इसके बाद शाह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र ग्वालियर में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

विज्ञापन
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें