20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Morbi Bridge Collapse का जिक्र कर भावुक हुए PM मोदी, पूछताछ के बाद पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार

Morbi Bridge Collapse: गुजरात पुलिस ने मोरबी शहर में केबल ब्रिज के मेंटेनेंस का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए हादसे में अब तक करीब 134 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं, पुलिस ने मोरबी शहर में केबल ब्रिज के मेंटेनेंस का काम देखने वाली एजेंसियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मोरबी पुल हादसे के सिलसिले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सबके बीच, गुजरात के बनासकांठा में सोमवार को जनसभा के दौरान मोरबी हादसे का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे से मन बहुत परेशान है. पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि त्रासदी के पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

मोरबी हादसा मामले में एक्शन में पुलिस

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 1 नवंबर को मोरबी जाएंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे. इधर, मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीप सिंह जाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शहर में घड़ियां और ई-बाइक निर्माता ओरेवा ग्रुप को पुल के नवीनीकरण और संचालन का जिम्मा दिया गया था. वहीं, मोरबी के एसपी राहुल त्रिपाठी ने कहा कि रविवार रात प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कुछ लोगों को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बुलाया गया है.


मोरबी पुल हादसे के सिलसिले में 9 गिरफ्तार!

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मोरबी पुल हादसे के सिलसिले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजकोट रेंज के आईजी अशोक यादव ने कहा कि मोरबी पुल टूटने के मामले में दो प्रबंधक, पुल का प्रबंधन करने वाले ओरेवा ग्रुप के दो टिकट बुकिंग क्लर्क समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के संबंध में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज किया गया है. मोरबी बी डिवीजन पुलिस थाने में रविवार रात दर्ज की गई प्राथमिकी में पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में केबल ब्रिज के रखरखाव और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार एजेंसियों को मुख्य आरोपी के रूप में दिखाया है. इनके नाम जांच के दौरान सामने आए थे. आईपीसी की धारा 304 और 308 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: Morbi Bridge News:कांग्रेस ने की न्यायिक जांच की मांग, राहुल बोले- मैं घटना का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें