7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली पर मोदी सरकार का तोहफा, 10 सेक्टर को मिलेगी 2 लाख करोड़ की मदद

Modi government, Union Cabinet, PLI scheme,Prakash Javadekar केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्पादन, निर्यात और रोजगार को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रीमंडल ने विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दे दी है.

दीवाली में दो दिन अभी शेष हैं, लेकिन उससे पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने 10 सेक्टर को 2 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करने की योजना बनायी है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्पादन, निर्यात और रोजगार को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रीमंडल ने विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया, सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 10 क्षेत्रों में दो लाख करोड़ रुपये के उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) देगी. यह योजना भारतीय निर्माताओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी, निवेश आकर्षित करेगी और निर्यात बढ़ाएगी. इससे उत्पादन, निर्यात और रोज़गार बढ़ेगा.

उन्होंने कहा कि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना का लाभ रेफ्रजरेटर, वाशिंग मशीन जैसे उत्पाद, औषधि, विशेष प्रकार के इस्पात, वाहन, दूरसंचार, कपड़ा, खाद्य उत्पाद, सौर फोटोवोल्टिक और मोबाइल फोन बैटरी जैसे उद्योगों में निवेशकों को मिलेगा.

इन 10 सेक्टर को मिलेगी 2 लाख करोड़ की मदद

एडवांस केमिस्ट्री सेल बैट्री के लिए 18,100 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान.

ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए 57 हजार करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान.

फार्मा सेक्टर के लिए 15000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान.

इलेक्ट्रोनिक/टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के लिए 5000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान.

व्हाइट गुड्स एसी एंड एलईडी के लिए 6238 करोड़ रुपये का ऐलान.

स्पेशियलिटी स्टील सेक्टर के लिए 6322 करोड़ रुपये का ऐलान हुआ.

टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए 12,195 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान.

टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स के लिए 10683 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान.

फूड प्रोडक्ट सेक्टर के लिए 10,900 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान.

हाई एफेसेंसी सोलर पीवी मॉडयुल्स के लिए 4500 करोड़ रुपये का ऐलान किया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें