Model Suicide : गुजरात के सूरत में 23 साल की मॉडल अंजलि वर्मोरा ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने यह खौफनाक कदम शुक्रवार देर रात उठाया. प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को इसकी वजह माना जा रहा है. फिलहाल अठवा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आत्महत्या से एक दिन पहले अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर दो भावुक रील शेयर किया था. एक में लिखा था, “अगर सब जाएं तो फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब अपने चले जाते हैं तो बहुत दर्द होता है.” वहीं दूसरे रील में लिखा था, “आज उसने अहसास कराया कि मैं उसके लिए कुछ नहीं हूं.”
परिवार के बयान दर्ज किए गए
पुलिस ने अंजलि का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही परिवार के बयान दर्ज कर लिए हैं. जानकारी के अनुसार, अंजलि की दो साल पहले सगाई हो चुकी थी. हालांकि, अब तक आत्महत्या की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस जांच जारी है.
कहां मॉडलिंग प्रोजेक्ट करती थी अंजलि
पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई उसके अनुसार, अंजलि अपनी मां, भाई और बहन के साथ रहती थी. वह ‘रेवेन्यू मॉडल कास्टिंग एजेंसी’ से जुड़ी थी और सूरत व अहमदाबाद में मॉडलिंग प्रोजेक्ट में इंगेज थीं. शुक्रवार रात परिवार को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंजली ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया. कमरे के अंदर अंजलि फांसी पर लटकी मिली. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मॉडल सुखप्रीत कौर ने आत्महत्या कर ली
2 मई को सूरत के सारोली इलाके में 19 साल की मॉडल सुखप्रीत कौर ने आत्महत्या कर ली थी. मध्यप्रदेश की रहने वाली सुखप्रीत मॉडलिंग के लिए अपनी तीन बहनों के साथ सूरत आई थी. बहनों के बाहर जाने पर वह फांसी पर लटकी मिली.