20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

5 और 6 मई को भी पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच हुई थी झड़प, स्थानीय स्तर पर निकाला गया हल

भारत-चीन सीमा (India-China border) से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला (Naku La of Sikkim Sector) के पास भारत और चीन के सैनिकों ( Indian soldiers Chinese soldiers ) के बीच शनिवार को तीखी झड़प हो गई. सेना के सूत्रों के हवाले से खबर है कि इससे पहले भी 5 और 6 मई को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में दोनों ओर से सेनाएं आमने-सामनें आ गयी थीं. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि मामले को दोनों पक्षों के बीच स्थानीय स्तर पर हल कर लिया गया.

नयी दिल्ली : भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को तीखी झड़प हो गई. सेना के सूत्रों के हवाले से खबर है कि इससे पहले भी 5 और 6 मई को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में दोनों ओर से सेनाएं आमने-सामनें आ गयी थीं. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि मामले को दोनों पक्षों के बीच स्थानीय स्तर पर हल कर लिया गया.

गौरतलब है कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार को हुई इस घटना में कई सैनिकों को मामूली चोटें भी आई हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिकों को समझाबुझाकर अलग किया गया.

एक सूत्र ने बताया, सैनिक निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप परस्पर समझ से ऐसे मामलों को सुलझा लेते हैं. इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है. अगस्त 2017 में लद्दाख में पेंगोंग झील में हुई तरह की घटना के बाद दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच झड़प की यह पहली घटना है.

ऐसा पता चला है कि शनिवार को हुई इस झड़प में कुल 150 सैनिक शामिल थे. भारत और चीन के सैनिकों के बीच 2017 में डोकलाम में सड़क निर्माण को लेकर 73 दिन तक गतिरोध चला था जिससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध की आशंका पैदा हो गई थी.

भारत-चीन सीमा विवाद 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर है. चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है जबकि भारत इसका खंडन करता आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने डोकलाम गतिरोध के कुछ महीनों बाद चीनी शहर वुहान में दिसम्बर 2018 में पहली अनौपचारिक वार्ता की थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें