13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का मतलब कोरोना की तीसरी लहर को निमंत्रण

BJP Jan Ashirwad Yatra शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जोरदार हमला बोला है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर टिप्पणी करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का मतलब तीसरी लहर को निमंत्रण देना है.

BJP Jan Ashirwad Yatra शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena Leader Sanjay Raut) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जोरदार हमला बोला है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर टिप्पणी करते हुए बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का मतलब तीसरी लहर को निमंत्रण देना है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि फिलहाल जिस तरह की भीड़ इस यात्रा में दिखाई दे रही है और शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. उससे कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है. संजय राउत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के लोगों की मुसीबत बढ़ाने की कोशिश में जुटी है.

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा की देश में हुए एक सर्वे के मुताबिक सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में उद्धव ठाकरे का भी नाम शामिल हुआ है और उन्होंने टॉप फाइव में जगह बनाई है. संजय राउत ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक भी इस सूची में हैं, लेकिन भाजपा का एक भी सीएम इस टॉप फाइव की लिस्ट में शामिल नहीं है. शिवसेना नेता ने कहा कि मतलब साफ है कि देश में भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ गिर रहा है और उसी का यह परिणाम है कि पसंदीदा नेताओं की लिस्ट से उनके नाम गायब हो रहे हैं.

Also Read: पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़े जाने पर बोले जेपी नड्डा, कठोर कार्रवाई करें पाक
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel