10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़े जाने पर बोले जेपी नड्डा, कठोर कार्रवाई करें पाक

Maharaja Ranjit Singh Statue Attacked in Pakistan पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़े जाने की खबरों पर BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान में बार-बार महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ना बहुत निंदनीय है.

Maharaja Ranjit Singh Statue Attacked in Pakistan पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़े जाने की खबरों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान में बार-बार महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को तोड़ना बहुत निंदनीय है.

भाजपा नेता जेपी नड्डा ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़े जाने की घटना के लिए जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे. वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ चिंताजनक दर से बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से विफल रहा है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं कुशलता सुनिश्चित करने की मांग भी की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घटना की आलोचना की है.

बता दें कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें आरोपी नारे लगाते हुए मूर्ति की बांह तोड़ते और प्रतिमा को घोड़े से नीचे गिराते दिख रहा है. वीडियो में यह भी दिखा कि इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को आकर रोकता है. विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऐसे हमलों को रोकने में पाकिस्तान पूरी तरह से विफल रहा है. इससे वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लिये अपनी आस्था का पालन करने में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि हम पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा एवं कुशलता सुनिश्चित करने की मांग करते हैं .

Also Read: अफगान संकट पर खान अब्दुल गफ्फार खान की पोती ने जताई चिंता, बोलीं- तालिबान ने बिना किसी लड़ाई के सत्ता संभाल ली
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel