17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कमलनाथ का आया बयान, कहा-कांग्रेस के विधायक बिकाऊ नहीं हैं…

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कमलनाथ का कहना है कि उनकी पार्टी एकजुट है और इसके विधायक ''बिकाऊ नहीं'' हैं. बता दें कि कमलनाथ को महाराष्ट्र में एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

Maharashtra Political Crisis: विधायकों के एक समूह की बगावत के बाद शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार सियासी संकट में घिर गई है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी एकजुट है और इसके विधायक ”बिकाऊ नहीं” हैं. बता दें कि कमलनाथ को मंगलवार को राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर महाराष्ट्र में एआईसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था.

महाराष्ट्र सरकार की होगी कैबिनेट बैठक

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आज दोपहर के आसपास मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने की उम्मीद है. बाद में महाराष्ट्र सरकार की एक कैबिनेट बैठक भी होगी. महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना और राकांपा के साथ सत्ता साझा करती है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता बालासाहेब थोराट के मुंबई स्थित आधिकारिक आवास पर पहुंचने पर पत्रकारों से कमलनाथ ने कहा ”अपने दल के विधायकों का ध्यान रखना शिवसेना का जिम्मा है. वह देखे कि वह अपने विधायकों को कैसे संभालना चाहते है.”

कमलाथ ने कहा, मुझे यकीन है कि हम एकजुट रहेंगे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता एकजुट हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ”मुझे यकीन है कि हम एकजुट रहेंगे. कांग्रेस विधायक बिकाऊ नहीं हैं.” कांग्रेस विधायक दल की आज थोराट के आवास पर बैठक हो सकती है. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम कांग्रेस के 44 में से 42 विधायक पार्टी सचिव एच के पाटिल की ओर से बुलाई गई बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस के अनुसार, उसके वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार आधिकारिक यात्रा पर विदेश गए थे और बुधवार को वह मुंबई पहुंचने वाले हैं, जबकि विधायक सुभाष धोटे भी चंद्रपुर से वापस आ रहे हैं. (भाषा)

Also Read: महाराष्ट्र के बागी विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे गुवाहाटी होटल, एयरपोर्ट पर एकनाथ शिंदे ने कही ये बात

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें