18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Heavy Rains: महाराष्ट्र में बारिश से भारी तबाही, अब तक 8 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, हाई टाइड का मंडराया खतरा

Maharashtra Heavy Rains: महाराष्ट्र में बारिश से भारी तबाही मची है. भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है. कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है. यातायात पूरी से प्रभावित हैं. रेल सेवाएं भी प्रभावित हैं. महाराष्ट्र पर हाई टाइड का भी खतरा मंडराने लगा है.

Maharashtra Heavy Rains: महाराष्ट्र के नांदेड़ में बादल फटने जैसी स्थिति के कारण आयी बाढ़ में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि मुंबई में करीब 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण 12 से 14 लाख एकड़ भूमि पर लगी फसलें नष्ट हो गई हैं. उन्होंने कहा कि 12-14 लाख एकड़ क्षेत्र में फसल क्षति के अलावा नांदेड़ जिले में 8 लोगों की मौत हो गई है और मवेशियों की भी हानि हुई है.

मीठी नदी खतरे के निशान तक पहुंच गई

फडणवीस ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है। मुंबई में लगभग 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली उपनगरीय ट्रेन या तो धीमी हो गई हैं या देरी से चल रही हैं. मीठी नदी (मुंबई में) खतरे के निशान तक पहुंच गई है और 400 से 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति पर नजर रख हुए हैं.’’

People-Climb-Onto-Roof-Of-Buses
पानी से बचने के लिए बस की छत पर चढ़ गए लोग

आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ चेतावनी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए. उच्च शिक्षा निदेशालय ने कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है, जो पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के संस्थानों पर लागू है. सीएम फडणवीस ने कहा कि प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है और निजी कार्यालयों से कहा है कि जहां तक संभव हो, घर से काम करने की अनुमति दी जाए.

हाई टाइड का खतरा

महाराष्ट्र में भारी बारिश के बीच उच्च ज्वार आने की संभावना व्यक्त की गई है. महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, “हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) अलर्ट पर हैं.’’

रेल सेवा प्रभावित

महाराष्ट्र में भारी बारिश से जीनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे उपनगरीय रेल सेवा प्रभावित हुई. अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय ट्रेन सेवाओं में देरी हुई और सड़कें जलमग्न होने के कारण बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाओं का मार्ग कुछ स्थानों पर परिवर्तित कर दिया गया. मध्य रेलवे ने भारी बारिश के बाद पटरियों के जलमग्न होने के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कुर्ला स्टेशनों के बीच हार्बर लाइन पर अपनी लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दीं. उसने बताया कि रेल पटरियों पर पानी भर जाने के कारण कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी सेवाएं निलंबित कर दी गईं.

Train-Passes-Through-Waterlogged-Railway-Tracks
रेलवे ट्रैक भी पानी में डूबे

अगले दो दिन तक भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने अगले दो दिन तक मुंबई सहित कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है, साथ ही मराठवाड़ा और विदर्भ में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जहां इस सप्ताह के अंत में बारिश की तीव्रता घटकर ‘येलो अलर्ट’ में तब्दील हो सकती है.

सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय भी बंद

भारी बारिश के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया. भारी बारिश के कारण मुंबई हाई कोर्ट में दोपहर 12.30 बजे तक ही कामकाज हुआ. आम तौर पर अदालत में कामकाज सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक चलता है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel