36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को सभी तरह की मंजूरी दी, बोले देवेंद्र फडणवीस

Bullet Train in India: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की पिछली सरकार ने परियोजना में तेजी लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये थे. कैबिनेट की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परियोजना को सभी तरह की मंजूरी प्रदान कर दी है.

Bullet Train in India: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को सभी तरह की मंजूरी दे दी है, ताकि परियोजना में तेजी लायी जा सके. महाराष्ट्र में सरकार बदलने के मुश्किल से 15 दिन भी नहीं हुए हैं कि परियोजना को सभी तरह की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.

महा विकास आघाड़ी ने परियोजना पर नहीं दिया था ध्यान

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की पिछली सरकार ने परियोजना में तेजी लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये थे. कैबिनेट की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में प्रेस वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने परियोजना को सभी तरह की मंजूरी प्रदान कर दी है. उन्होंने कहा कि लंबित मुद्दे वन संबंधी मंजूरी और भूमि अधिग्रहण समेत अन्य से संबंधित थे.

Also Read: Bullet Train in India: 2026 तक पटरी पर दौड़ेगी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन, जोरों पर चल रही है तैयारी
बीपीसीएल के पेट्रोल पंप को स्थानांतरित करने का निर्देश

दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में शिंदे ने परियोजना से संबंधित लंबे वक्त से लंबित मुद्दों को मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक प्लॉट पर स्थित बीपीसीएल के पेट्रोल पंप को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है, ताकि भूमिगत टर्मिनस का निर्माण किया जा सके.

पालघर में 1.2 हेक्टेयर भूमि परियोजना के लिए सौंपी

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में लगभग 1.2 हेक्टेयर भूमि पिछले सप्ताह परियोजना के लिए सौंपी गयी है, जो पहले महीनों से अटकी थी. इसके साथ ही पूरी परियोजना के लिए 90.56 फीसदी जमीन (गुजरात में 98.8 फीसदी और दादरा नगर हवेली में 100 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 72.25 फीसदी) का अधिग्रहण कर लिया गया है. 12 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक में सरकार ने बीकेसी भूमिगत स्टेशन (4.84 हेक्टेयर भूमि) और विक्रोली में (3.92 हेक्टेयर जमीन) सुरंग शाफ्ट के लिए स्थानांतरित करने से संबंधित मुद्दों को सितंबर तक हल करने का वादा किया है.

Also Read: मुंबई-अहमदाबाद Bullet Train प्रोजेक्ट पर बुलेट की रफ्तार से चल रहा है काम, देखें
पहले चरण की मंजूरी सरकार ने दी

सूत्रों ने कहा कि वन क्षेत्र से गुजरने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना संरेखण के लिए, पहले चरण की मंजूरी महाराष्ट्र सरकार ने दे दी है, जबकि दूसरे चरण की स्वीकृति सितंबर तक मिलने की उम्मीद है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की अनुमानित लागत 1.10 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 88,000 करोड़ रुपये जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) दे रही है.

ठाणे और पालघर में 70 फीसदी जमीन अधिग्रहीत

महाराष्ट्र में परियोजना के लिए जरूरी भूमि का 70 फीसदी ठाणे और पालघर जिलों में अधिग्रहीत कर लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सितंबर 2017 में अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखी थी. ट्रेन 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी दो घंटे में तय कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें