13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, 129 की मौत, रेड अलर्ट,खतरे के निशान से ऊपर नदियां

Maharashtra Floods / Heavy Rain : महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे के दौरान भूस्खलन समेत वर्षाजनित घटनाओं के कारण 129 लोगों की मौत हो गयी. Raigad News, Mumbai Rains, Mumbai Weather, Rain in Mumbai, Mumbai Rain News, Mumbai Rain

Maharashtra Floods / Heavy Rain : महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे के दौरान भूस्खलन समेत वर्षाजनित घटनाओं के कारण 129 लोगों की मौत हो गयी. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तटीय रायगढ़ जिले में महाड तहसील के एक गांव के नजदीक गुरुवार को भूस्खलन होने के कारण 38 लोगों की मौत होने के साथ ही महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे के दौरान वर्षाजनित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 129 हो गयी है.

भूस्खलन के अलावा बाढ़ के पानी में बह जाने के कारण भी कई लोगों की मौत हो गयी. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के सतारा जिले में वर्षाजनित घटनाओं के कारण 27 लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा गोंडिया और चंद्रपुर जिले में भी कुछ लोगों के मरने की सूचना मिली है.

Undefined
Maharashtra heavy rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, 129 की मौत, रेड अलर्ट,खतरे के निशान से ऊपर नदियां 7

लगातार हो रही बारिश ने रायगढ़, रत्नागिरी, पालघर, ठाणे और नागपुर में भारी तबाही मचायी है. रायगढ़ और रत्नागिरी में 70 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं. गुरुवार शाम रायगढ़ के तलई गांव में पहाड़ का मलबा गिर गया. इसके नीचे 35 घर दब गये. इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गयी. 15 लोगों को बचाया गया है, जबकि 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Undefined
Maharashtra heavy rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, 129 की मौत, रेड अलर्ट,खतरे के निशान से ऊपर नदियां 8

महाराष्ट्र में बाढ़ के हालात पर हमारी नजर बनी हुई है. केंद्र की ओर से पूरी मदद की जा रही है.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

यहां भी भारी वर्षा

स्थान – बारिश

जवहर- 430 मिमी

वाडला- 420 मिमी

माथेरन- 330 मिमी

पेठ- 310 मिमी

लोनावला- 310 मिमी

Undefined
Maharashtra heavy rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, 129 की मौत, रेड अलर्ट,खतरे के निशान से ऊपर नदियां 9
ये भी जानें 

-मुंबई के गवंडी इलाके में एक बिल्डिंग के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

-आज से कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में और बढ़ेगी भारी बारिश की तीव्रता

-रत्नागिरी में पावर सप्लाई ठप, आठ मरीजों की मौत, सभी थे ऑक्सीजन सपोर्ट पर

-चिपलून पिछले 24 घंटे से डूबा, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का आधा हिस्सा पानी में

-रायगढ़ और रत्नागिरी सहित छह जिलों में भूस्खलन और भारी वर्षा

-महाबलेश्वर में पिछले 24 घंटों के दौरान 595 मिमी बारिश, अबतक सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड

Undefined
Maharashtra heavy rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, 129 की मौत, रेड अलर्ट,खतरे के निशान से ऊपर नदियां 10

खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रहीं नदियां : रत्नागिरी में जगबुडी नदी खतरे के निशान से दो मीटर और वशिष्ठ नदी खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है. कजली, कोडावली, शास्त्री और बावंडी नदियों ने भी खतरे के निशान को पार कर लिया है.

Undefined
Maharashtra heavy rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, 129 की मौत, रेड अलर्ट,खतरे के निशान से ऊपर नदियां 11

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel