33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने दिया अपडेट

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर करीब 3.50 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. अखाड़ों ने अमृत स्नान किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दूसरे दिन मकर संक्रांति पर मंगलवार को 13 अखाड़ों के साधु संतों ने बारी-बारी से अमृत स्नान किया. 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट डालकर दी है. योगी ने कहा, “आस्था, समता और एकता के महासमागम महाकुंभ 2025 में पावन मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन. प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों और श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया.” मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रथम स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, मेला प्रशासन, स्थानीय पुलिस व प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक संस्थाओं, नाविकों आदि को ह्रदय से साधुवाद और बधाई.”

Mahakumbh 2025: श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संतों ने सबसे पहले किया स्थान

महाकुंभ के अमृत स्नान में सबसे पहले सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के साधु संतों ने संगम पर अमृत स्नान किया. इस दौरान ‘हर हर महादेव’ के जय घोष भी हुए. महानिर्वाणी अखाड़े से 68 महामंडलेश्वर और हजारों साधु संतों ने अमृत स्नान किया.

Mahakumbh Makar Sankranti
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर 3. 50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने दिया अपडेट 3

महाकुंभ के पहले दिन 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ के पहले दिन प्रयागराज में जुटे दुनियाभर के करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम तट पर पवित्र स्थान किया. महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है जो 26 फरवरी तक जारी रहेगी. इसमें करीब 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है.

Makar Sankranti Mahakumbh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर 3. 50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने दिया अपडेट 4

144 साल बाद हो रहा महाकुंभ

महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर चेतनगिरी जी महाराज ने बताया, “हर 12 साल में पूर्ण कुंभ प्रयागराज में होता है और 12 पूर्ण कुंभ होने पर 144 साल बाद यह महाकुंभ आता है. बहुत भाग्यशाली लोगों को महाकुंभ में स्नान का अवसर मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel