10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवराज सिंह चौहान ने आज की गौ कैबिनेट की पहली बैठक

मध्यप्रदेश में गाय की रक्षा को लेकर बनायी गयी गौ कैबिनेट (Cow cabinet) की पहली बैठक आज हुई. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज भोपाल में 'काउ कैबिनेट ’की पहली बैठक की. राज्य सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए कैबिनेट का गठन करने का निर्णय लिया है. इससे पहले गोपाष्टमी को लेकर पूजा की थी.

मध्यप्रदेश में गाय की रक्षा को लेकर बनायी गयी गौ कैबिनेट की पहली बैठक आज हुई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में ‘काउ कैबिनेट ’की पहली बैठक की. राज्य सरकार ने राज्य में गायों की सुरक्षा के लिए कैबिनेट का गठन करने का निर्णय लिया है. इससे पहले गोपाष्टमी को लेकर पूजा की थी.

आज के कैबिनेट की अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री ने की, जबकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री विजय शाह, कृषि मंत्री कमल पटेल, ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, और पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल बैठक में शामिल हुए.

बीजेपी नेता ने कहा कि “हमारे जीवन में तृप्ति के तीन तत्व हैं – गंगा, गीता और गौमाता. भाजपा हमेशा से भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षक रही है और इस रास्ते पर चलते हुए हमने गाय कैबिनेट की स्थापना का फैसला किया है।. पशुपालन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य सरकार एक साल में 4,000 गाय आश्रय का निर्माण करेगी और लक्ष्य एक ग्राम पंचायत में कम से कम एक गाय आश्रय है. एक अधिकारी के अनुसार, Cabinet गौ मंत्रिमंडल ’की बैठक हर दो महीने में एक बार होगी.

Also Read: गाय की सुरक्षा के लेकर गंभीर हुई मध्य प्रदेश सरकार, बनाया जायेगा ‘गौकैबिनेट’

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार गाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. इसके लिए सरकार ने मप्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘गौकैबिनेट’ गठित करने का निर्णय लिया गया था. पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग गौ कैबिनेट में शामिल होंगे. उस वक्त बताया गया था कि गौ कैबिनेट की पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी.

इससे पहले अगस्त में, भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में गौ संरक्षण के बजट को 90% से घटाकर 132 करोड़ रुपये करने का प्रयास किया था. बाद में, राज्य सरकार ने गायों को खिलाने के लिए कुछ धनराशि जारी की थी. अब तक, एमपी में 1,300 गाय आश्रय हैं और प्रति गाय खर्च प्रति दिन 1.6 रुपये से कम था.

Also Read: Lockdown In Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में फिर से लगेगा लॉकडाउन? CM शिवराज ने दी जानकारी

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel