19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माधवी लता को दी गई Y प्लस सिक्योरिटी, हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी को दे रहीं हैं टक्कर

हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता को Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को वह टक्कर दे रहीं हैं.

हैदराबाद सीट इन दिनों काफी चर्चा में है. बीजेपी ने यहां से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती देने के लिए महिला उम्मीदवार माधवी लता को मैदान में उतारा है. इस बीच खबर है कि आईबी की थ्रेट के बाद माधवी लता को गृह मंत्रालय ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है. आपको बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार अपने हिंदुत्व छवि को लेकर हमेशा चर्चा में रहतीं हैं और वह सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव नजर आतीं हैं. रविवार को पीएम मोदी ने माधवी लता की जमकर तारीफ की थी. इसका जवाब भी बीजेपी उम्मीदवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया था. उन्होंने कहा था कि मोदी जी आपसे ही हमें ताकत मिलती है और हम जनता की सेवा कर पाते हैं.

Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में क्या होता है ?

माधवी लता को गृह मंत्रालय के द्वारा Y+ कैटेगरी की सुरक्षा देने की खबर आने के बाद लोग इस सुरक्षा को लेकर अधिक से अधिक जानकारी जानना चाहते हैं. तो आपको बता दें कि वाई-प्लस कैटेगरी में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो को तैनात किया जाता है. इसमें पांच पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास में नजर आते हैं. यही नहीं, 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में संबंधित वीआईपी को सुरक्षा देने का काम करते हैं.

Read Also : ‘मोदी जी निडर होकर सच बोलने की हिम्मत आपसे ही मिली’, पीएम ने की प्रशंसा तो माधवी लता ने कही ये बात

पीएम मोदी ने की तारीफ

बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता की तारीफ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ‘आप की अदालत’ का जिक्र किया. माधवी की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि माधवी लता जी, आपका ‘आप की अदालत’ एपिसोड असाधारण है. आपका तर्क और जुनून काफी अलग नजर आया. आपको मेरी शुभकामनाएं……इसका जवाब देते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने एक्स पर लिखा कि मोदी जी मुझे निडर होकर सच बोलने की हिम्मत आपसे ही मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें