36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Look Back 2024 : शोले की मौसी याद है ना, पीएम मोदी के इतना कहते ही सदन में लगे ठहाके

Look Back 2024 : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद संसद का पहला सत्र बुलाया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसने के लिए शोले की मौसी का जिक्र किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Look Back 2024 : प्रभात खबर पर 2024 में हुई बड़ी घटनाओं की सीरीज Look Back 2024 चल रही है. इस क्रम में हम आपको लोकसभा चुनाव के बाद संसद के पहले सत्र की याद ताजा कराने आए हैं. जुलाई के पहले सप्ताह के दौरान सत्र चल रहा था. पीएम मोदी विपक्ष के तीखे तेवर के बाद हमलावर थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मजाक के मूड में नजर आए. उन्हें फिल्म शोले याद आ गई. पूरी फिल्म तो नहीं, फिल्म के एक सीन का जिक्र मोदी करते नजर आए. इस सीन में अमिताभ यानी जय, हेमा मालिनी यानी बसंती की मौसी से बातचीत करते दिखे थे.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए पीएम मोदी ने हल्के-फुल्के शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने फिल्म शोले की मौसी का जिक्र करते हुए फिल्म के एक आइकॉनिक सीन को सदने के सामने उकेरा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल 99 सीट पर जीत दर्ज कर सकी. इसके बाद भी वह इसे अपनी बड़ी जीत बता रही है. उन्हें जनादेश स्वीकार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Look Back 2024 : राहुल गांधी ने बचा ली ‘गांधी परिवार’ की लाज!

पीएम ने संसद में कहा, ”आप सभी ने फिल्म शोले देखी होगी. शोले की मौसी याद होंगी न, कांग्रेस का वही हाल है. अरे मौसी तीसरी बार तो हारे हैं…ये बात तो सही है. तीसरी बार तो हारे हैं, लेकिन मौसी मोरल विक्ट्री तो हैं ना… मौसी जी 13 राज्यों में जीरो सीट कांग्रेस की आई है. पार्टी की लुटिया तो डूब गई है, लेकिन पार्टी अभी सांसें तो ले रही है न…”.

शोले के सीन में क्या था?

क्लासिक फिल्म शोले में एक आइकोनिक सीन था. इसमें जय अपने दोस्त वीरू के रिश्ते की बात बसंती की मौसी के पास लेकर जाता है. मौसी से वीरू की अच्छाइयों को बताने के बहाने वीरू उसे शराबी, नशेड़ी, जुएबाज और लड़कीबाज बता देता है. इसके बाद मौसी भड़क उठती है. जहां अमिताभ इस कॉमेडी सीन में अपने अंदाज में कमाल के डायलॉग्स बोलते दिखे. वहीं मौसी के एक्सप्रेशन्स भी कमाल के नजर आए.

ये भी पढ़ें : Look Back 2024 : वाराणसी लोकसभा सीट से कैसे नरेंद्र मोदी को टक्कर दे पाए कांग्रेस के अजय राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel