17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown 2 : प्रधानमंत्री मोदी के 7 वचन के बाद ट्रेंड करने लगा ‘सप्तपदी’, जानें क्‍या है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन 2.0 (Lockdown 2.0) की घोषणा कर दी है. अब 3 मई तक देशव्‍यापी बंद (Coronavirus Lockdown) रहेगा. मोदी ने राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से सात बातों पर समर्थन मांगा ताकि इस महामारी (Coronavirus Pandemic) को परास्त किया जा सके.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन 2.0 (Lockdown 2.0) की घोषणा कर दी है. अब 3 मई तक देशव्‍यापी बंद (Coronavirus Lockdown) रहेगा. मोदी ने राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से सात बातों पर समर्थन मांगा ताकि इस महामारी (Coronavirus Pandemic) को परास्त किया जा सके.

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद सोशल मीडिया में अचानक सप्‍तपदी ट्रेंड करने लगा. प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि दूसरे चरण में लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा. जिन क्षेत्रों में हालात खराब होने की आशंका नहीं होगी, वहां 20 अप्रैल के बाद कुछ राहत दी जा सकती हैं.

Also Read: Coronavirus: 20 अप्रैल तक हर गांव, हर शहर देगा कोरोना टेस्ट, पास हुए तभी मिलेगी लॉकडाउन में सशर्त छूट

20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है. मोदी ने कहा कि जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पाट : अधिक खराब हालात वाले क्षेत्र : में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है.

Also Read: Jharkhand Corona Live : बोले CM हेमंत, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, अफवाहों पर ध्यान न दें
प्रधानमंत्री का ‘सप्तपदी’ मार्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सात वचन मांगे. जिसमें बुजुर्गो का ध्यान रखने, सामाजिक दूरी का पालन करने, गरीबों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देने, बाहर निकलते समय अपना चेहरा कपड़े से ढकना आदि शामिल है.

मोदी ने सात बातों के तहत कहा कि पहला वचन : (Care for elders) अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, हमें उनका ज्यादा ध्यान रखना है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है.

दूसरा वचन : (Stay within Laxman Rekha) लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें.

तीसरा वचन : (Use homemade masks) घर में बने चेहरा ढकने के मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें

चौथा वचन : (Follow precautions from @moayush, use AarogyaSetu app) प्रधानमंत्री ने लोगों से अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने तथा गर्म पानी, काढ़ा आदि का निरंतर सेवन का सुझाव दिया.

पांचवां वचन : (Extend help to the poor) प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आरोग्य सेतु मोबाइल एप जरूर डाउनलोड करने और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करने को कहा.

छठा वचन : ( Pls don’t lay-off employees) मोदी ने कहा कि जितना हो सके उतने गरीब परिवारों की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें तथा आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करने वाले लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें.

सातवां वचन : (Respect doctors & medical workers) उन्होंने कहा कि डाक्टरों, नर्सो, सफाई कर्मियों, पुलिस कर्मियों सहित देश के कोरोना योद्धाओं का पूरा सम्मान करें. प्रधानमंत्री ने कहा, पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें. वयं राष्ट्रे जागृयाम, हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे.

क्‍या है सप्‍तपदी ( Saptapadi )

हिन्दू धर्म में विवाह के दौरान सात फेरे लिए जाते हैं जिन्हें सप्तपदी कहा जाता है. सप्तपदी के सात वचन होते हैं जिन्हें वर और वधु को निभाना होता है.

सप्तपदी में पहला पग भोजन व्यवस्था के लिए, दूसरा शक्ति संचय, आहार तथा संयम के लिए, तीसरा धन की प्रबंध व्यवस्था हेतु, चौथा आत्मिक सुख के लिए, पांचवां पशुधन संपदा हेतु, छठा सभी ऋतुओं में उचित रहन-सहन के लिए, अंतिम 7वें पग में कन्या अपने पति का अनुगमन करते हुए सदैव साथ चलने का वचन लेती है तथा सहर्ष जीवनपर्यंत पति के प्रत्येक कार्य में सहयोग देने की प्रतिज्ञा करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें