मुख्य बातें
Protest on Kisan Bill 2020, congress nationwide agitation: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध देश भर में जारी है. इस बीच आज गांधी जयंती (gandhi jayanti) के दिन कांग्रेस भी कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करेगी. सोनिया गांधी (Soniya Gandhi) के कहा कि आज मजदूरो किसानों और पिछड़े लोगों की आवाज उठाने वाले महात्मा गांधी (Mahatma gandhi) का जन्मदिन है. साथ ही जय जवान जय किसान का नारा बुंलद करने वाले लाल बहादुर शास्त्री lal (Bahadur Shastri) की भी जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ता हरएक विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालय में कृषि कानून के खिलाफ विरोध दर्ज करेंगे. बता दें कि कृषि कानून को देश भर के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. तमाम विपक्षी दलों समेत कांग्रेस का समर्थन किसानों को मिल रहा है. कृषि कानून के खिलाफ देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…
