13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 3 जजों की बेंच करेगी सुनवाई

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में जहां देशभर में गुस्सा नजर आ रहा है, वहीं रविवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान ले लिया है.

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को स्वत: संज्ञान लिया. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 20 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगी.

मृत डॉक्टर के पिता ने लगाया गंभीर आरोप- कहा- पूरा विभाग इसमें शामिल

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले में मृत डॉक्टर के पिता ने कहा, जांच चल रही है, उसका कोई नतीजा नहीं निकला है. हमें उम्मीद है कि हमें नतीजे मिलेंगे. विभाग या कॉलेज से किसी ने भी हमारा सहयोग नहीं किया. पूरा विभाग इसमें शामिल है. श्मशान घाट पर तीन शव थे, लेकिन हमारी बेटी का शव पहले जला दिया गया. मुख्यमंत्री न्याय दिलाने की बात कर रही हैं, लेकिन फिर न्याय मांगने वाले आम लोगों को जेल में डालने की कोशिश की जा रही है. हम मुख्यमंत्री से संतुष्ट नहीं हैं. हमने कोई भी मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है.

जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने रविवार को भी विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले शनिवार को देशभर के डॉक्टरों ने 24 घंटे के लिए हड़ताल पर गए थे, जिससे देशभर में मरीजों को इलाज के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Also Read: Kolkata Doctor Murder Case पर हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, ममता बनर्जी से की बड़ी मांग

डॉक्टर के हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग

प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग की. पोस्टर और तख्तियां लेकर आए चिकित्सकों ने नौ अगस्त को हुई इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए नारे लगाए. भारी बारिश के बावजूद, चिकित्सकों ने कॉलेज स्ट्रीट से श्यामबाजार तक घुटनों तक पानी में पैदल यात्रा की. उन्होंने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच जल्द पूरी करने की मांग करते हुए नारे भी लगाए. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.

महिला डॉक्टर की हत्या के बाद एक्शन में गृह मंत्रालय, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel