17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kisan Andolan News : शादी के कार्ड में किसानों के समर्थन में स्लोगन, इन जगहों पर बढ़ रहा है ट्रेंड

कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच अब विरोध का नया तरीका सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. हरियाणा में साथियों के कार्ड में भी अब किसान अपनी भूमिका जाहिर कर रहे हैं.

कृषि कानून के विरोध में किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच अब विरोध का नया तरीका सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. हरियाणा में साथियों के कार्ड में भी अब किसान अपनी भूमिका जाहिर कर रहे हैं. शादी के कार्ड में ट्रैक्टर और हल प्रिंट करवाये जा रहे हैं. इसके साथ ही शादी के प्रिंट कार्ड में लग्जरी गाड़ियों पर आई लव खेती, नो फार्मर-नो फूड जैसे स्लोगन लिखा दिख रहा है.

फरवरी में शादी का कार्ड जो भी इन इलाकों में छप रहा है. उनमें से ज्यादा प्रिंटिंग प्रैस वालों ने भी कहा, शादी के हर दूसरे कार्ड पर किसानों के समर्थन में स्लोगन छपवा रहे हैं. किसानों के साथ नौकरीपेशा लोग भी शामिल हैं.

Also Read: केंद्र ने बढ़ा दी दिल्ली के उपराज्यपाल की ताकत, उपमुख्यमंत्री ने कहा, फैसला संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ

इस संबंध में एक किसान ने अपनी बात रखते हुए बताया कि हम किसान आंदोलन के समर्थन में यह कर रहे हैं. हमारे लोग इसका विरोध दिल्ली बार्डर पर कर रहे हैं, हम यहां रहकर इस तरह विरोध दर्ज कर रहे हैं.

Also Read: Kisan Andolan News : गूगल टूलकिट की मदद से फैलायी जा रही अफवाह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज, जानें कैसे हुआ साजिश का खुलासा

प्रिंटिग प्रेस वालों ने बताया कि पहली बार है जब इस तरह का ट्रेंड चल रहा है. कार्ड में भगत सिंह, सर छोटूराम की भी तस्वीर छपवायी जा रही है. स्लोगन भी लिखवाये जा रहे हैं. पहले वाहनों पर लोग इस तरह के स्लोगन लिखवाते थे लेकिन कृषि आंदोलन के समर्थन में यह ट्रेंड बढ़ा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel