21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karur Stampede Video : उठ जाओ, अपनों के शव देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे परिजन

Karur Stampede Video : करूर में भगदड़ शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे तब मची जब टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. दोपहर से ही बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने और एक झलक पाने के लिए वहां इकट्ठा हो चुके थे. भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद जो वीडियो सामने आ रहे हैं वे काफी दर्दनाक हैं.

Karur Stampede Video : TVK प्रमुख और एक्टर से राजनेता बने विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ी जिससे भगदड़ बच गई. इस भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई. इसके बाद अस्पताल से मृतकों के शव बाहर आने लगे जिसे देख परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया. एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–करूर भगदड़ की घटना में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवारों को सौंपते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का यह दृश्य है. 

पोस्टमार्टम के बाद का वीडियो आया

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें नजर आ रहा है कि शव को देखते ही दहाड़ मारकर परिजन रो रहे हैं. अपनों के शव देखकर परिजन अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वे कह रहे हों–उठ जाओ…कहां चले गए.

यह भी पढ़ें : Karur Rally Stampede : 39 की मौत, मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

भगदड़ को लेकर एक्टर विजय ने क्या कहा

टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने कहा कि भगदड़ में हुई मौतों से उनका दिल टूट गया और वे असहनीय दुःख में हैं. उन्होंने शोक व्यक्त किया और अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की, ताकि वे जल्दी अपने परिवार के पास लौट सकें. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के अनुसार, टीवीके (तमिलगा वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 29 लोगों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel