15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Night Curfew : कर्नाटक सरकार ने अचानक हटाया नाइट कर्फ्यू, एक दिन पहले किया था लागू, जानें क्या है कारण

Karnataka Government, Night curfew order withdrawn कर्नाटक सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने के आदेश को वापस ले लिया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस (new strain of Coronavirus in uk ) के नये स्वरूप के मामलों के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार से नौ दिनों तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था.

कर्नाटक सरकार ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने के आदेश को वापस ले लिया है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस (new strain of Coronavirus in uk ) के नये स्वरूप के मामलों के बाद ऐहतियाती कदम उठाते हुए कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार से नौ दिनों तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था.

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर फैसले की समीक्षा की गयी. मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश को वापस लेने का फैसला किया गया.

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और उचित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने के साथ अत्यंत सतर्कता बरतने की अपील की है.

Also Read: Toll Plaza : 1 जनवरी से टोल प्लाजा में बदल रहा है नियम, गाड़ी में ये नहीं लगाया तो होगी भारी परेशानी

गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इससे पहले बुधवार रात से ही दो जनवरी तक कर्फ्यू लगाने व इसकी अवधि रात 10 बजे से सुबह छह बजे रखने की घोषणा की थी. जिसे बाद में तारीख और समय में बदलाव किया गया था और 24 दिसंबर से एक जनवरी 2021 तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे (दो जनवरी 2021 की सुबह पांच बजे तक) कर्फ्यू लागू किया गया था.

Also Read: New year 2021 Party का प्लान बना रहे हैं तो खबर आपके लिए है, पढ़ें- पटना के किस होटल में DJ और कहां है गाला नाइट की तैयारी?

हालांकि क्रिसमस से पूर्व 24 दिसंबर की मध्य रात्रि होने वाली सामूहिक प्रार्थना पर छूट दी गयी थी. नाइट कर्फ्यू के दौरान रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही पर सख्ती से पाबंदी लगा दी गयी थी. और केवल आवश्यक गतिविधियों को ही छूट दी गयी थी.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel