21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक चुनाव : जेडीएस ने जारी की 39 प्रत्याशियों की तीसरी सूची, नॉमिनेशन की लास्ट डेट 20 अप्रैल

जेडीएस)ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इसके साथ ही, पार्टी ने 7 सीटों पर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान भी किया है. जेडीएस ने पहले घोषित की गई दो सूचियों में से 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं.

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख गुरुवार 20 अप्रैल, 2022 को समाप्त हो जाएगी. बुधवार को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इसके साथ ही, भाजपा के बागी नेता जगदीश शेट्टार के अलावा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कांग्रेस-भाजपा के कई नेताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

जेडीएस ने 12 प्रत्याशियों को बदला

खबर यह है कि बुधवार की देर शाम को जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 59 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इसके साथ ही, पार्टी ने 7 सीटों पर कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान भी किया है. जेडीएस ने पहले घोषित की गई दो सूचियों में से 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं.

माकपा-आरपीआई और कांग्रेस को तीन सीट

समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेडीएस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के उम्मीदवारों को तीन-तीन सीट पर और नंजनगुड में कांग्रेस के उम्मीदवार दर्शन ध्रुवनारायण को समर्थन देने का ऐलान किया है. दर्शन ध्रुवनारायण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुवनारायण के पुत्र हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया था. इसके अलावा, जेडीएस गुलबर्गा ग्रामीण, बागेपल्ली और केआर पुरम में माकपा के उम्मीदवारों और सीवी रमन नगर, विजयनगर और महादेवपुरा में आरपीआई का समर्थन करेगी.

Also Read: कर्नाटक में भाजपा के ‘ खेवैया ‘ होंगे CM योगी, 40 स्टार प्रचारकों में शामिल, अधिकतर उम्मीदवार कर रहे डिमांड

भाजपा के बागियों को भी टिकट

इतना ही नहीं, जेडीएस ने सत्तारूढ़ भाजपा के बागी नेताओं को भी टिकट देने का ऐलान किया है. रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा से जेडीएस में आए वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य अयानुर मंजूनाथ को शिवमोग्गा से टिकट दिया गया है. मंजूनाथ ने शिवमोग्गा से भाजपा का टिकट मांगा था, जिसके लिए सत्तारूढ़ दल ने अभी तक अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. पहले की सूचियों में घोषित उम्मीदवारों की जगह जेडीएस का टिकट पाने वालों में पूर्व मंत्री जी नागमारापल्ली के बेटे सूर्यकांत नागमारापल्ली भी शामिल हैं, जिन्हें बीदर से टिकट दिया गया है. सूर्यकांत हाल में जेडीएस में शामिल हुए थे.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel