10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka Election 2023: ‘प्रधानमंत्री बन चुके हैं प्रचारमंत्री’, पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस ने यूं कसा तंज

Karnataka Election 2023 : कर्नाटक में चुनाव प्रचार अंतिम दौर पर है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने आज एक बार फिर बेंगलुरू में रोड शो किया. इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी को प्रचारमंत्री कहकर तंज कसा है.

Karnataka Election 2023 : पीएम मोदी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोरदार हमला किया है. कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम बघेल ने बेंगलुरु में कहा कि प्रधानमंत्री आज प्रचारमंत्री बन चुके हैं, पूर्वोत्तर जल रहा है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोल रहे. वे कर्नाटक के लोगों के हित में क्या करेंगे इसपर कोई चर्चा नहीं है, बस अपना प्रचार कर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा जवाब देने लायक व्यक्ति नहीं है, जो सत्ता के लिए दल बदले ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर मैं अपनी जुबान खराब नहीं करूंगा.

हिमंता बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर प्रहार

इधर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलुरु में कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी लोगों को गारंटी दे रहे हैं, मेरा सवाल है कि राहुल गांधी की गारंटी कौन लेगा…सोनिया गांधी पिछले 20 साल से अकेले राहुल गांधी को खड़ा करने की लड़ाई लड़ रही हैं, अब यह व्यक्ति (राहुल गांधी) कैसे आकर कर्नाटक के लोगों को गारंटी दे सकता है?

उन्होंने कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब PFI पर प्रतिबंध लगाया गया तो कई दलों ने इसकी निंदा की लेकिन कांग्रेस अपने धर्मनिरपेक्षता के चलते निंदा नहीं कर पायी तो उन्होंने इसकी बजरंग दल से बराबरी की…कर्नाटक में जब सिद्धारमैया की सरकार थी तब उन्होंने PFI के खिलाफ मामले वापस लिए और उन्हें जेल से रिहा किया.

अपार जनसमर्थन मिला है भाजपा को

आपको बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं, जिसमें पीएम मोदी को आपार जनसमर्थन मिल रहा है. इससे पहले शनिवार को भी उन्होंने रोड शो किया था. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि बेंगलुरु में रोड शो के दौरान उन्हें जो अपार जनसमर्थन मिला है, उसने उन्हें विश्वास दिलाया है कि कर्नाटक में 2023 का विधानसभा चुनाव भाजपा की ओर से लोग लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु में उन्होंने जो प्रेम और जुड़ाव देखा, वह अतुलनीय है.


भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करे जनता : सोनिया

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने हुबली में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने राज्य के लोगों का आह्वान किया कि भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करना सबका फर्ज है. कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि अब इस राज्य के दिन बदलने में देर नहीं है. जनता 10 मई को बता देगी कि वह किस मिट्टी की बनी है. भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि नफरत फैलाना जिनका काम है, उन्हीं के खिलाफ यह यात्रा हुई थी. उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा से भाजपा को इतनी घबराहट हुई कि वह हर तरह के दमन पर उतारू हो गयी है. सोनिया ने लंबे समय बाद किसी चुनावी सभा को संबोधित किया है.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel