Hyderabad GHMC Election Results, kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों ट्वीटर पर छाई हुई हैं. किसान आंदोलन पर किये गये ट्वीट के कारण पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और कंगना के बीच जारी कोल्ड वॉर में सारी हदें पार होती दिखीं, वहीं आज उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी बेहतर प्रदर्शन कर रही है और 70 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं, इसको लेकर कंगना ने कांग्रेस पर तंज कसा.
बता दें की शुक्रवार को हैदराबाद नगर निगम चुनाव के रिजल्ट आ रहे हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 70 से ज्यादा सीटों पर शानदार बढ़त बनाये हुए है. वहीं, कांग्रेस मात्र एक सीट पर बढ़त कायम रख सकी है. इस पर कंगना ने तंज भरे लहजे में ट्वीट कर कहा कि "प्रिय कांग्रेस, आपके शासित राज्य पूरे दिन बस कंगना-कंगना करती रहती हैं, लेकिन मदद मैं कोई नहीं कर सकती. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अपने सबसे बड़े आलोचकों के दिलों पर राज कर रहा है और नए क्षेत्रों में प्रवेश कर रहा है.
बता दें कि हैदराबाद नगर निगम चुनाव के रिजल्ट में सुबह 10 बजे तक हुई मतगणना के अनुसार, बीजेपी 74 सीटों पर आगे चल रही है जबकि टीआरएस 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा AIMIM को 13 सीटों पर बढ़त दिख रही है. हालांकि AIMIM एक सीट जीत भी चुकी है. कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक है और वह सिर्फ एक सीट पर आगे है.