10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगना के ट्वीट पर कोर्ट ने मांगा दिल्ली पुलिस से एटीआर, आंदोलनकारियों को आतंकी बताकर मुश्किल में अभिनेत्री

kangana ranaut news Kangana's tweet the court sought ATR from Delhi Police, actress in trouble by calling agitators as terrorists kangana ranaut news in hindi कोर्ट ने इसके लिए 24 अप्रैल तक का समय दिया है. अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी. कंगना ने किसानों को लेकर ट्वीट किया था. बुधवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है कि इस मामले में क्या एक्शन लिया गया.

कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर सोशल मीडिया में कंगना रनौत ने टिप्पणी की थी. इस मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से एक्शन टेकन रिपोर्ट ( एटीआर) फाइल करने का आदेश दिया है.

कोर्ट ने इसके लिए 24 अप्रैल तक का समय दिया है. अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी. कंगना ने किसानों को लेकर ट्वीट किया था. बुधवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है कि इस मामले में क्या एक्शन लिया गया.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता मनजिंदर सिरसा के वकील से पूछा कि अगर सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी करता है तो यह आपके लिए इतना जरूरी क्यों है ? कितने लोग हमारे देश में टि्वटर का इस्तेमाल करते हैं.

Also Read: Gold Price Today: सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, लगातार गिर रही है कीमत, बढ़ी चांदी की चमक

कोर्ट के इस सवाल पर याचिकाकर्ता ने कहा, अगर कंगना रनौत कुछ ट्वीट करती है तो मीडिया उसे प्रमुखता से प्रकाशित करता है. कंगना द्वारा किया गया ट्वीट सांप्रदायिक तनाव का कारण बन सकता है. कोर्ट ने इस जवाब के बाद भी पूछा कि कितने लोग हैं जो सोशल मीडिया पर हैं या अखबार पढ़ते हैं.

कोर्ट में एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए याचिका दायर की गयी थी. कंगना पर अपमानजनक ट्वीट के जरिए विभिन्न समूहों में वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाया गया है. ध्यान रहे कि कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री के एक जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था.

Also Read: दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने किया रामराज्य का जिक्र, पढें क्या बोले दिल्ली के मुख्यमंत्री

“प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़नशिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel