Kal ka Mausam : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को आंधी एवं बारिश आने की आशंका जताई है. यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 31 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. 31 अगस्त से 2 सितंबर तक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश जारी रह सकती है.
यह भी पढ़ें : Cloudburst in Ramban : जम्मू-कश्मीर के रामबन में फटा बादल, सामने आया डरावना वीडियो
राजस्थान के अलावा इन राज्यों में होगी बारिश
विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है. 31 अगस्त से 2 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. 31 अगस्त और 1 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में, 1-2 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. केरल में 3-4 सितंबर को भी भारी बारिश होने की संभावना है.
ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलावा यहां होगी भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 31 अगस्त को बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक भी भारी बारिश होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश के आसार
अरुणाचल प्रदेश में 4 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 31 अगस्त से 4 सितंबर तक कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, अगले 5 दिनों तक इस पूरे क्षेत्र के कई हिस्सों में गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है.

